विशेष (27/11/2023) 
गुरू नानक जयंती के उपलक्ष्य में रोहताश नगर शाहदरा क्षेत्र में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा आयोजित प्रभात फेरी में आई संगत का भव्य स्वागत : गोयल
नई दिल्ली। रोहताश नगर शाहदरा क्षेत्र में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा आयोजित व श्री गुरूद्वारा सिंह सभा के तत्वाधान में आज दिनांक 27-11-23 को गुरू नानक जयंती के उपलक्ष्य में सिख संगत द्वारा विशाल प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें शिवाजी पार्क, शाही मोहल्ला, डबल स्टोरी क्वाटर कबूल नगर और गली नं.-3 ईस्ट रोहताश नगर के गुरूद्वारों के क्षेत्र की संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें महिला संगत ने भी बड़े ही प्रेम व भक्ति भाव से गुरू वाणी का पाठ किया, संकिर्तन करते हुए बच्चों, नौजवानों, बुजुर्गों व महिलाओं ने रोहताश नगर शाहदरा के विभिन्न क्षेत्रों में, ये प्रभात फेरी निकाली व कई इन क्षेत्रीय निवासियों के घर जाकर अरदास भी की गई।
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जय भगवान गोयल ने बताया कि ईस्ट रोहताश नगर गली नं.-4 में इन संगतां का भव्य स्वागत किया गया और उनके लिए कडाह प्रसाद, चाय प्रसाद व नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। श्री गोयल ने बताया कि पिछले 36 वर्षों से गुरू नानक जयंती के उपलक्ष्य में प्रभात फेरियों का स्वागत व संकीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन लगातार होता आ रहा है जो कि गुरूनानक देव जी की अपार कृपा का ही पूण्य प्रताप है जोकि हमें संगत की इस पावन सेवा का अवसर प्रदान कर रहे हैं। श्री गोयल ने संपूर्ण संगत का धन्यवाद किया और बड़े ही उत्साह के साथ उनका स्वागत करते हुए संपूर्ण विश्व के सुख शांति की अरदास की फिर उसके बाद गुरूनानक जयंती व कार्तिक पुर्णिमा की सभी संगत को शुभकामनाएं व बधाई दी। श्री गोयल ने बताया कि गुरूनानक देव जी का मूल संदेश, ‘‘किरत करो, नाम जपों, वंड छकों’’, आज पूरी तरह से सार्थक हो रहा है ये संदेश ही हमें विश्व गुरू बनने की ओर शीघ्रता से आगे ले जा रहा है इस कार्यक्रम में सुशील गुलाटी, सुभाष गुलाटी, सुरेश गोयल, रूबल कोहली और रॉकी कोहली ने भी अपना पूरा योगदान व सहयोग दिया। श्री गोयल ने गुरूनानक देव जी के प्रगट उत्सव के अवसर पर पुनर्निर्मित गुरूद्वारा साहिब, शाही मोहल्ला में जाकर मत्था टेका व गुरूओं का आशीर्वाद लिया। श्री गुरूद्वारा कमेटी की ओर से भी श्री गोयल को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।
Copyright @ 2019.