विशेष (25/12/2023) 
कुलपति प्रोफेसर रमेश के गोयल और रजिस्ट्रार प्रोफेसर हरविंदर पोपली के कुशल मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास
अंतरराष्ट्रीय स्तरीय आईएनसीपीटी एम्स के  प्रतिष्ठित सम्मेलन  में फैकल्टी सदस्यों एवं छात्रों ने अनेकों पुरस्कार जीतकर यूनिवर्सिटी को किया गौरवान्वित : एम्स नई दिल्ली सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है और न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भी है इस बार सबसे पुराने  और सबसे प्रतिष्ठित सम्मेलनों में से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर. वार्षिक आईएनसीपीटी एम्स सम्मेलन 23 और 24 दिसंबर 2023 को  दिल्ली में आयोजित किया गया राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में डीपीएसआरयू स्कूल ऑफ फिजियोथेरेपी, दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने कई कॉलेजों के बीच 'सर्वश्रेष्ठ कॉलेज पुरस्कार' जीत कर अपनी राष्ट्रीय स्तर पर एक पृथक पहचान बनाई  इसमें  विभिन्न वैज्ञानिक विषयों में छात्रों और शिक्षकों की सक्रिय  भागीदारी एवं  वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों का मार्गदर्शन रहा जिससे   सम्मेलन की विभिन्न  गतिविधियाँ में  उन्हें पुरस्कार प्राप्त करने में मदद मिली।

प्रो. (डॉ.) ऋचा एच राय को 'फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।, इसके बाद डॉ. पारुल शर्मा जिन्होंने इनोवेशन श्रेणी में कांस्य पदक जीता, डॉ शीतल कालरा  वैज्ञानिक रिसर्च पत्रों के सत्र में आमंत्रित वक्ता थीं, जिस सत्र में  प्रतिष्ठित फिजियोथेरेपी समुदाय की उपस्थिति  थी  . डॉ. जितेंदर मुंजाल भीआईएनसीपीटी एम्स सम्मेलन  में  शामिल हुए। कई छात्रों के बीच  जिन्होंने सम्मेलन में भाग लिया और वैज्ञानिक समिति के लिए स्वेच्छा से भाग लिया, पीएचडी स्कॉलर  हेमलता वत्स ने सीनियर कार्डियो रिसर्च वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ,जूनियर पेपर वर्ग में बीपीटी छात्र आदित्य को भी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया  कोमल यू सावंत एमपीटी कार्डियो और इशी अग्रवाल बीपीटी ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में कांस्य पदक जीत कर यूनिवर्सिटी के मेडलों में इजाफा किया   स्मृति, इशिका और तुषार की टीम ने फिजियोथेरेपी क्विज में  गोल्ड मेडल जीता   उर्वशी वर्मा और नम्रता गाबा को ड्राइंग प्रतियोगिता  में क्रमशः स्वर्ण पदक और रजत पदक से सम्मानित किया गया । डीपीएसआरयू के महत्वपूर्ण योगदान के कारण यह डीपीएसआरयू के लिए प्रशंसाओं से भरा दिन था   एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिजियोथेरेपी समुदाय जिसने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया।

डीपीएसआरयू वैज्ञानिक विकास और सामुदायिक सेवाओं के प्रति बेहद प्रतिबद्ध है जिसके रहते छात्रों ने अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्री और पोस्ट कॉन्फ्रेंस पाठ्यक्रमों में भी भाग लिया और उन्नति के उच्च शिखर को छू कर अपनी अद्भुद प्रतिभा का परिचय दिया निस्संदेह अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूनिवर्सिटी की इस आशातीत सफलता के लिए  दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रमेश के गोयल और  रजिस्ट्रार प्रोफेसर हरविंदर पोपली का मार्गदर्शन सचमुच सराहनीय है 

Copyright @ 2019.