विशेष (04/01/2024) 
रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति 7 जनवरी को नरेला में भरेंगी हुंकार , मैट्रो नहीं तो वोट नहीं
रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति की हाईपावर्ड कमेटी के मेंबर्स सर्वश्री हेमराज बंसल,  दयानंद वत्स भारतीय, प्रदीप मंगल, नौतनदास अरोड़ा, अब्बास अली, राजिंद्र सिंह पद्म, जोगिंदर दहिया, मनोज बंसल, मोहित गुप्ता ने कहा कि 24 सालों से नरेला में दिल्ली मैट्रो की मांग कर रहे उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के लोग केंद्र और दिल्ली सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 7 जनवरी को नरेला में जुटेंगे और केंद्र और दिल्ली सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध हुंकार भरेंगे कि नरेला में मैट्रो नहीं तो आगामी लोकसभा चुनावों में वोट भी नहीं। दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण पंचायत महासंघ बरवाला के अध्यक्ष एवं रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति के सदस्य शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय ने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले वर्ष मैट्रो रुट संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को को कहा था कि आपका काम हो गया है जाकर नरेला में लड्डू मिठाई बांटो, मैं दिसंबर में खुद मैट्रो का काम शुरू करने नरेला आऊंगा।
हमने लड्डू मिठाई भी बांट दी पर हरदीप पुरी ने अपना वादा नहीं निभाया। वत्स ने बड़े ही दुखी मन से कहा कि 23सालों का लंबा इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
2023 भी गुजर गया और अभी तक केंद्र सरकार ने  चौथे फेज की इस लाईन को पिछले  साल भी मंजूरी नहीं दी। इस लाईन का इंतजार करते करते नरेला के लोगों को 24वां साल शुरू हो गया।  अब केंद्र और दिल्ली सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध ग्रामीण जनता 7जनवरी को नरेला में जुटेगे और इस मामले में अब आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
Copyright @ 2019.