विशेष (15/04/2024) 
फ्लैश ने वेब वर्ल्ड में मचाई धूम।
5 अप्रैल को वाचो ओटीटी पर रिलीज हुई फ्लैश दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसमें मुख्य भूमिका अंशुल पांडे और ख्वाहिश ने निभाई है। सीरीज दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है, फ्लैश सस्पेंस और थ्रिलर का बेजोड़ संगम है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक फ्लैश और एक छोटी सी भूल किसी इंसान की जिंदगी को किस हद तक बदल सकती है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में अंशुल पांडेय, ख्वाहिश और सागर कपूर हैं। तीनों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है। अंशुल इससे पहले एम एक्स प्लेयर की वेबसीरीज हैलो मिनी, और टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, बड़े अच्छे लगते हैं में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोह चुके हैं। 

क्रियेटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जागृति राजपूत की  रुद्राक्षणम् फिल्म्स के बैनर तले वाचो ओटीटी पर ये तीसरी वेबसीरीज है जिसे जागृति राजपूत ने प्रोड्यूस किया है। जागृति की बात करें तो उरई में जन्मी और बारहवीं कक्षा में ही हमीरपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़ी भिटारी गांव में बहू बनकर आईं तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कभी वो घर गृहस्थी से बाहर निकल भी सकेंगी लेकिन सनैः सनैः उनकी पढ़ने की ललक और कुछ करने के जज्बे ने ठहरने नहीं दिया। शादी के बाद भी अपनी शिक्षा जारी रखी और दिल्ली में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाया, लेकिन यहां भी उनकी जिजीविषा शांत नहीं हुई और वो नए सपनों के साथ पहुंच गईं मायानगरी मुंबई जहां बतौर क्रियेटिव काम करते हुए खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू कर खुद को प्रोड्यूसर के रूप में स्थापित किया। 

हमीरपुर और जालौन के गांव की गलियों से लेकर मायानगरी मुंबई तक और खेत - खलिहान से फिल्मी दुनिया के रुपहले परदे तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन जागृति की जिजीविषा के सामने नामुमकिन भी नहीं रहा। वो दिन दूर नहीं जब बुंदेलखंड ही नहीं अपितु पूरी दुनिया को जागृति के इस जज्बे पर नाज़ होगा।
Copyright @ 2019.