राष्ट्रीय (02/06/2010) 
गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर 16 जून को प्रदर्शन करेंगे
जयपुर 02 जून। अपनी मांगों केा लेकर राजस्थान के गुर्जरों ने 16 जुन को राज्यव्यापी प्रदर्शन करने की बात कहा है। राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के अनुसार पिछले वर्ग के 21 प्रतिशत आरक्षण में से पांच प्रतिशत आरक्षण गुर्जरों को देेने को लेकर राज्य में 16 जून को प्रदर्शन किया जायेगा। इस संदर्भ में राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के मुख्य संरक्षक रावीर सिंह विधुड़ी ने कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टरों को ज्ञापन भेजे जायेंगे। उन्होंने कहा है कि हम सरकार से अलग आरक्षण की मांग नहंी कर रहे है बल्कि पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले 21 प्रतिशत आरक्षण में से ही 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कानूनी अड़चन तब आती है जब आरक्षण के लिए अलग से व्यवस्था की जाती है। इसलिए राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति 16 जून को छह सूत्री मांगों को लेकर राज्य में जिला मुख्यालयों पर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने राजंस्थान सरकार से मिलकर असंवैधानिक समझौता कर लिया था। जिससे गुर्जर आरक्षण का मसला अब तक लटका है। उन्होंने बैंसला पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होने राज्य सरकार से असवैधानिक समझौता कर गुर्जर समाज को धोखा दिया है। गुर्जरों को आरक्षण का हक बनता है और उसे सरकार को देना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार गुर्जरों के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए अलग से फंड की व्यवस्था करे।
Copyright @ 2019.