राष्ट्रीय (12/09/2012) 
सिरमौर जिला के लोगों का कल्याण--हिमाचल प्रदेश

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 200 रुपये से बढ़कर 450 रुपये किया गया है। गत साढ़े चार वर्षों के दौरान 2.04 लाख नए पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी को भी 75 रुपये से 150 रुपये किया गया है।

प्रो. धूमल ने कहा कि सिरमौर जिला में पर्यटन विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला के पांवटा साहिब, धौलाकुआं, दिदग और कुफ्टा जैसे विभिन्न पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर 7.36 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पच्छाद क्षेत्र में गत साढ़े चार वर्षों में 33.15 करोड़ रुपये सड़कों व पुलों पर व्यय किए गए, जबकि कांग्रेस के विगत पांच वर्ष के शासनकाल के दौरान इस पर केवल 15.40 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि 218 किलोमीटर सड़कों के किनारे क्राॅसडेनेज बनाई गई, जबकि कांग्रेस शासन के दौरान मात्र 80 किलोमीटर में यह सुविधा दी गई। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में नाबार्ड के अन्तर्गत 62 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस शासन के दौरान मात्र 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारहट्टी-नाहन सड़क को चैड़ा करने पर 142 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं और इस सड़क का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और शेष का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा।

प्रो. धूमल ने कहा कि बड़ू साहिब व सराहन में 33 केवी का विद्युत स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ू में हेलिपेड का निर्माण किया जाएगा और सराहन में गैस एजेंसी खोलने का मामला केन्द्र सरकार से उठाया गया है।

हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री चन्द्र मोहन ने सिरमौर जिला में भाजपाा शासनकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा ही सिरमौर जिला के लोगों का कल्याण सुनिश्चित बनाया है, जबकि कांग्रेस शासनकाल के दौरान क्षेत्र की अनदेखी हुई है।

पच्छाद भाजपा मण्डल के अध्यक्ष श्री चक्र धर भंडारी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।

विधायक एवं पूर्व मंत्री डा. राजीव बिंदल, लोक सभा सांसद  वीरेन्द्र कश्यप, जिला परिषद की अध्यक्ष  दयाल प्यारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.