राष्ट्रीय (12/09/2012) 
चेक गणराज्य इंडिया इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो, 2013 का भागीदार देश बनेगा
ब्रनों में 11 सितम्बर, 2012 को भारत चेक संयुक्त आयोग और व्यापार सम्मेलन पर बोलते हुए केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्री  आनंद शर्मा ने कहा किवर्तमान समय की आर्थिक मंदी के दरम्यान भारत-चेक सहभागिता नई विकास गाथा की अगुवाई करेगी। 135 भारतीय इंजीनियरिंग कंपनियों के व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेत़ृत्व करने वाले आनंद शर्मा ने भारत चेक संयुक्त आयोग के लिखित ब्योरे पर हस्ताक्षर किया। इस दौरान उन्होंने भारत और चेक के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर दोगुना करने लक्ष्य भी तय किया, जिसके अनुसार, 2015 तक दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 2 बिलियन अमरीकी डॉलर के स्तर तक पहुंच जायेगा।

वाणिज्य मंत्री ने इस मौके पर चेक गणराज्य के इंडिया इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो, 2013 का भागीदार देश बनने के लिए घोषणा की। सम्मेलन को चेक गणराज्य के उद्योग एवं व्यापार मंत्री  एम. कूबा ने भी संबोधित किया। चेक निर्यात बैंक और भारतीय आयात-निर्यात बैंक तथा ईईपीसी भारत एवं चेक गणराज्य उद्योग संघ के बीच दो सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर किए गए।
Copyright @ 2019.