राष्ट्रीय (16/09/2012) 
तेल के बढ़े दामों पर सुरजेवाला ने जताई चिंता
कैथल, 15 सितंबर । अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमेशर सिंह सुरजेवाला ने डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डीजल व रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी नही की जानी चाहिए। आज किसान भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सुरजेवाला ने कहा कि पहले ही बरसात कम होने के कारण किसान के ऊपर फसल का खर्चा बढ़ गया है। इसके साथ-साथ अब डीजल के रेट बढऩे से किसानों पर ओर बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को डीजल में कम से कम तीन रुपए प्रति लीटर की कमी जरूर करनी चाहिए। पांच रुपए की प्रति लीटर बढ़ोत्तर बहुत ज्यादा है। रसोई गैस सिलैंडरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी से गरीबों पर बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आखिर एक साल में छ: सिलेंडरों से आम परिवारों का काम कैसे चलेगा। श्री सुरजेवाला ने कहा कि रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को भी वापिस लेना चाहिए।
Copyright @ 2019.