राष्ट्रीय (16/09/2012) 
देश के व्यापारी रिटेल में ऍफ़डीआई के फैसले को लागू न होने दे ---- विजेंदर गुप्ता
मल्टीब्रांड रिटेल व्यापर में ऍफ़डीआई की इजाजत देने वाली मनमोहन सरकार को विदेशी हाथो में बिकी हुई बताते हुए भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने कहा है की व्यापार विरोधी इस फैसले से देश के 10 करोड़ व्यापारी तबाह हो जायेगे और इसका असर सर्वोच्च रूप से 40 करोड़ लोगो पर पड़ेगा , उन्होंने दिल्ली के सभी व्यापारियों और उद्योग संगठनो से अपील की है की वे दिल्ली तथा देश के व्यापार को पूरी तरह चोपट कर देने वाले सरकार के इस निर्णय का भाजपा के साथ मिलकर पूरी ताकत से विरोध करे ,

विजेंदर गुप्ता ने कहा है की मनमोहन सरकार को मालूम है की उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी इसलिए विदेशी ताकतों के दवाब में विदेशी कम्पिनियो को फ़ायदा पहुचने वाले भारत विरोधी , व्यापार विरोधी निर्णय यह सरकार एक के बाद एक कर रही है , यदि रिटेल में ऍफ़डीआई की छूट का फैसला लागू हो जाता है तो इससे दूरगामी भयंकर दुष्परिणाम सामने आयगे , देश में भयंकर रूप से बेरोजगारी फैलेगी और यहाँ का व्यापार पूरी तरह विदेशी कम्पनियों के हाथो में चला जायगा
Copyright @ 2019.