राष्ट्रीय (17/09/2012) 
फोटो खींचकर ब्लैकमेलिंग

प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में उनके फोटो खींच लिए गए। डीलर से साढ़े 17 लाख और लाखों की जूलरी लूटने के बाद उन्हें धमकी दी गई कि और रकम नहीं दी तो ये फोटो उनके घरवालों तक पहुंचा दिए जाएंगे। लड़की , राज्य स्तर के दो बॉक्सरों और पहलवान को गिरफ्तार किया गया है।

यह वारदात आउटर दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुई। नरेला के स्वतंत्र नगर में रहने वाले जोगिंदर सिंह (45) दीप विहार पंसाली में ' पंजाब प्रॉपर्टीज ' नाम से प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं। 1 सितंबर को उन्होंने एक प्रॉपर्टी का सौदा किया था। उन्हें 15 लाख रुपये एडवांस मिले थे। जोगिंदर सिंह ब्रीफकेस में यह रकम रखकर और दूसरे बैग में ढाई लाख रुपये लेकर अपनी कार से घर की ओर चले। कुछ ही दूरी पर हवलदार की वर्दी पहने एक युवक ने उन्हें इशारा रोका और कहा कि उनके खिलाफ केस दर्ज है। वह थाने चलने के लिए कहने लगा। जोगिंदर किसी को फोन करने लगे। उसने फोन छीन लिया।

अडिशनल डीसीपी एम . . रिजवी के मुताबिक , उसी समय दो युवकों ने जोगिंदर को उनकी कार की पिछली सीट पर गिराकर काबू कर लिया। उनके हाथ , पैर रस्सी से बांधकर उनके मुंह पर टेप चिपकाकर उनकी आंख भी बांध दी गई। इससे पहले उनके मुंह पर स्प्रे कर दिया गया था। करीब 40 मिनट कार चलने के बाद जोगिंदर को बाहर निकाल कर उन्हें खोला गया। वहां बगैर शेड वाली छत में एक लड़का और बगैर कपड़े पहने एक लड़की मौजूद थी। जोगिंदर के कपड़े उतार कर नीचे गिरा दिया गया। लड़की के साथ उनके आपत्तिजनक हालत में फोटो खींचे गए।

इसके बाद जोगिंदर को बांधकर उनकी कार की डिग्गी में डालकर 20 मिनट कार चलाकर छोड़ दिया गया। डिग्गी खोलकर उनके ऊपर कार की चाबी फेंक कर अपहर्ता चले गए। उनसे साढ़े 17 लाख रुपये और तीन गोल्ड रिंग , गोल्ड चेन और ब्रेसलेट लूट लिए गए। कुछ देर तक उसी तरह पड़े रहने के बाद जोगिंदर ने खुद को किसी तरह खोल लिया। वहां से गुजर रही महिंद्रा चैंपियन गाड़ी को उन्होंने रोका। गाड़ी के ड्राइवर ने ही जोगिंदर से नंबर लेकर उनके बेटे को फोन किया। परिवार के लोग वहां आकर जोगिंदर को ले गए। एफआईआर दर्ज करा दी गई।

Copyright @ 2019.