राष्ट्रीय (18/09/2012) 
मुख्यमंत्री द्वारा बागवानी पर पुस्तक का विमोचन--Сहिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज यहां बागवानी विभाग द्वारा प्रकाशित Сहिमाचल प्रदेश में बागवानी विकास के नये आयामТ पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में बागवानी विभाग द्वारा बागवानों के लाभ के लिए बनाई गई नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा इन्हें कार्यान्वित कर प्राप्त किए गए लक्ष्यों की जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने बागवानी मंत्री श्री नरेन्द्र बरागटा तथा बागवानी विभाग को बागवानी क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक नवीन योजनाएं कार्यान्वित करने के लिए बधाई दी। इन योजनाओं में 85 करोड़ रुपये की सेब पुर्नरोपण योजना तथा बागवानी उत्पाद को ओलावृष्टि से बचाने के लिए एंटी हेलगन का सफल प्रयोग शामिल है। बागवानी क्षेत्र राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में महत्वपूर्ण योगदान है और राज्य सरकार बागवानी क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार की प्रगतिशील नीतियों एवं कार्यक्रमों से बागवानी क्षेत्र लाभान्वित हुआ है और प्रदेश की आर्थिकी में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। सेब के रूट स्टाक की उच्च क्षमतायुक्त किस्मों के आयात तथा विभिन्न अनुसंधान संस्थानों द्वारा इन्हें बड़ी मात्रा में तैयार कर बागवानों को वितरित करने से प्रदेश के गुणवत्तायुक्त बागवानी उत्पादों का देश में नाम हुआ है। उन्होंने कहा कि पैकिंग एण्ड ग्रेडिंग हाउस के आधुनिकीकरण से बागवानी क्षेत्र को व्यापक लाभ मिलेगा क्योंकि इससे उत्पाद के गुणवत्तायुक्त पैकिंग और ग्रेडिंग में सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विपणन अधोसंरचना सुविधाओं को सुदृढ़ बना रही है जिससे उत्पादकों को उनके घरों के समीप ही विपणन सुविधा मिल सके और वे बिचैलियों के हाथों शोषण से बच सकंे। उत्पाद खरीदनें के लिए अब व्यापारी हिमाचल आकर बागवानों को बेहतर दाम दे रहे हैं। शिमला जिला के ठियोग के समीप पराला में आधुनिक सुविधाओं से युक्त विपणन यार्ड का निर्माण किया जा रहा है, जिसे समर्पित मार्ग के माध्यम से बाहरी मण्डियों के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि इस प्रकाशन से न केवल बागवान बल्कि आम लोग भी लाभान्वित होंगे और उन्हें गत चार वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी मिलेगी।

बागवानी मंत्री  नरेन्द्र बरागटा ने प्रदेश में बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देकर बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में बागवानी क्षेत्र में मील के नये पत्थर स्थापित हुए हैं तथा बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ हुई है। विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बागवानों के हित पूरी तरह सुरक्षित बनाए हैं। पुस्तक में बागवानों के लाभ के लिए चलाई गई योजनाओं सहित ऐसी सभी उपलब्धियों की जानकारी संकलित है।

विधायक सर्वश्री डाॅ. रामलाल मारकण्डेय एवं राकेश पठानिया, बागवानी विभाग के निदेशक डाॅ. गुरदेव सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.