राष्ट्रीय (21/09/2012) 
मुख्यमंत्री द्वारा आईआरबी बटालियन जंगलबैरी में आवासीय परिसर का लोकार्पण--हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि लोगों को बढ़ती महंगाई से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने ईमानदारी से प्रयास कर उनकी क्रय शक्ति बढ़ाई है और विभिन्न आवश्यक वस्तुएं एवं सेवाएं उपदान दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री आज हमीरपुर जिले के जंगलबैरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने चैथी आईआरबी बटालियन, जंगलबैरी में पांच करोड़ रुपये की लागत से प्रशिक्षुओं के लिए निर्मित आवासीय परिसर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जंगलबैरी में 85.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन तथा 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया।

प्रो. धूमल ने कहा कि केंद्र सरकार ने सदैव गैर यूपीए शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया है। प्रदेश का चावल का कोटा 18,500 मीट्रिक टन से घटाकर 7100 मीट्रिक टन और मिट्टी तेल का कोटा 5411 किलो लीटर से घटाकर 2000 किलो लीटर किया है। एनडीए सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम चीनी उपलब्ध करवाई जा रही थी, जोकि यूपीए सरकार के कार्यकाल में घटकर 550 ग्राम रह गई है। प्रदेश में डीजल पर सबसे कम 9.60 प्रतिशत मूल्य संवद्र्धित कर लगाया गया है, जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में यह 14 प्रतिशत था। लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाकर और बाजार भाव कम कर लोगों को महंगाई से राहत देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपीए सरकार ने पैट्रोल उत्पादों के दाम बढ़ाए हैं और एलपीजी सिलंेडर की आपूर्ति सीमित की है। राज्य सरकार उपदान दरों पर आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने पर 140 करोड़ रुपये तथा घरेलू उपभोक्ताओं को उपदान दरों पर बिजली उपलब्ध करवाने पर 190 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 65 करोड़ रुपये की अटल स्कूल यूनिफार्म योजना आरम्भ करने में हिमाचल प्रदेश, देश का अग्रणी राज्य है। उन्होंने इस योजना को केंद्रीय योजना बताने के लिए विपक्षी दल के नेताओं की आलोचना करते हुए उनसे पूछा कि यदि यह केंद्रीय योजना है तो कांग्रेस शासित राज्यों में इसे क्यों नहीं लागू किया गया। राज्य सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस योजना को आरम्भ किया, क्योंकि श्री वाजपेयी को राज्य के लोगों से विशेष स्नेह है। प्रदेश सरकार ने न केवल पांचवे वेतन आयोग की संस्तुतियों को लागू किया बल्कि कर्मचारियों को सभी भत्ते प्रदान किए तथा अतिरिक्त लाभ स्वीकृत किए। कांग्रेस के कार्यकाल में कर्मचारियों को मांगने पर भी पांच प्रतिशत अंतरित सहायता नहीं मिली थी, जबकि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों को 20 प्रतिशत अंतरिम सहायता जारी की है। पैंशनरों को भी लाभ प्रदान किए गए हैं तथा 65 से 80 वर्ष की आयु वर्ग के पैंशनरों को पांच प्रतिशत भत्ता जारी किया गया है।

प्रो. धूमल ने कहा कि भाजपा के पूर्व कार्यकाल में संधोल क्षेत्र को सभी मौसमों के लिए उपयुक्त सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए 9 पुल निर्मित किए गए और सड़क को चैड़ा किया गया। क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में सड़क सुविधा के विस्तार के लिए अनेक सम्पर्क मार्ग निर्मित किए गए हैं। भाजपा के पूर्व कार्यकाल से पहले यह सभी क्षेत्र स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरान्त भी देश के अन्य भागों से कटे हुए थे। पुलों और सड़कों के निर्माण से बीर बघैड़ा, जंगलबैरी और संधोल क्षेत्रों को सभी मौसमों के लिए उपयुक्त सड़क सुविधा मिली है।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को द्वि-भाषी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जंगलबैरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय प्रदेश के लिए एक आदर्श है। प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए इस वित्त वर्ष में कुल बजट का 19 प्रतिशत आवंटित किया है जोकि देशभर में सर्वाधिक है, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र पर केवल 4.85 प्रतिशत खर्च किया जा रहा है। गुणात्मक शिक्षा समय की मांग है और राज्य सरकार छात्रों को उनके घर-द्वार के समीप उच्च गुणावत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है और छात्र परिश्रम के माध्यम से ही सफलता हासिल कर सकते हैं।

प्रो. धूमल ने लोगों से अपील की कि वे प्रदेश सरकार की प्रगतिशील नीतियों का लाभ उठाएं। इन नीतियों व कार्यक्रमों से प्रत्येक परिवार व व्यक्ति किसी न किसी रुप में लाभान्वित हुआ है। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगलबैरी में दो कमरों के लिए 3 लाख रुपये, आयुर्वेदिक औषधालय की चारदिवारी और शौचालय के लिए एक लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगलबैरी में 100 बैंच उपलब्ध करवाने के लिए 1.35 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगलबैरी की चारदिवारी तथा हाॅल के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने भटेड़ में चारदिवारी के निर्माण के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए और आश्वासन दिया कि राजकीय मिडल स्कूल सैरी को अगले शैक्षणिक सत्र से स्तरोन्नत कर राजकीय उच्च पाठशाला बनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य योजना के तहत क्षेत्र की श्रीमती ध्रुवी देवी और श्रीमती किशनी देवी को 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता के बैंक ड्राफ्ट प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में पुलिस कर्मियों के लिए 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित आवासीय परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने उठाऊ सिंचाई योजना भलेठ के 2 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले रि-माडलिंग व विस्तार कार्य की आधारशिला भी रखी। इस योजना से क्षेत्र के चार गांव की 3325 कनाल कृषि योग्य भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।

शिक्षा मंत्री  आई.डी. धीमान ने आधुनिक विज्ञान खण्ड के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा वर्तमान राज्य सरकार की प्राथमिकता है और छात्रों को उनके घर-द्वार के समीप गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए बजट प्रावधानों में अढ़ाई गुणा की वृद्धि की है। उन्होंने 71वां पुरस्कार जीतने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य को 65ः35 के अनुपात में केन्द्रीय योजनाओं की धनराशि प्राप्त हो रही है। अटल स्कूल यूनिफार्म योजना के अंतर्गत प्रत्येक यूनिफार्म पर 600 रुपये व्यय हो रहे हैं जिसमें राज्य सरकार द्वारा सिलाई के लिए दिए जा रहे 100 रुपये भी शामिल हैं। उन्होंने योजना के विरोधियों द्वारा इस सम्बन्ध में गलतफहमी फैलाने के बारे में कहा कि यदि निःशुल्क स्कूल यूनिफार्म योजना केन्द्र सरकार की है तो कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अभी तक कार्यान्वित क्यों नहीं किया?

विधायक  उर्मिल ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र के लोगों के लिए विकासात्मक योजनाएं लोकार्पित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कभी अलग-थलग रहा जंगलबैरी क्षेत्र आज सभी मौसमों के लिए उपयुक्त सड़क मार्ग तथा 9 पुलों के माध्यम से जुड़ा हुआ है और क्षेत्र जिला मण्डी के संधोल से भी जुड़ा हुआ है। दो प्रस्तावित जल परियोजनाओं के निर्माण से क्षेत्र की आर्थिकी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने क्षेत्र में 3 करोड़ रुपये की लागत से अभिशीतन इकाई स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समग्र एवं संतुलित विकास के माध्यम से राज्य में मिशन रिपीट संभव होगा।

सुजानपुर भाजपा मण्डल के अध्यक्ष  वीरेन्द्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जंगलबैरी स्थित चैथी भारतीय रिजर्व बटालियन के प्रशिक्षकों व प्रशिक्षुओं के लिए आवासीय सुविधा सृजित करने, स्थानीय स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने तथा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगलबैरी स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष  बलदेव राणा ने छात्रों के लिए विज्ञान प्रयोगशाला उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया।

भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के सीएमडी  एम.सी. परमार, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष  आर.एस. मनकोटिया, हमीरपुर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष विजय बहल, जिला भाजपा महासचिव श्री अनल ठाकुर, जि+ला हमीरपुर वाईजेएमसी के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक आई.डी. भण्डारी, उपायुक्त  राजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, चैथी आईआरबी, जंगलबैरी के कंमाण्डेंट  विरेन्द्र तोमर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियन्ता  परवेज अख्तर, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता  ए.एन. शर्मा, वन अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर, ग्राम पंचायत जंगलबैरी की प्रधान श्रीमती पवना, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। .0.

Copyright @ 2019.