राष्ट्रीय (21/09/2012) 
पिस्तोल की नौक पर लूट को अंजाम देने वाले डकैत पुलिस की गिरफ्त में


 
साउथ-इस्ट पुलिस ने एक डकैती के मामले में दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है, ये दोनों आकिल और वासिम मेरठ के रहने वाले है पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई पिस्टल और लूटे गए 12.40 लाख रूपये साथ ही एक मोटरसाइकल और लूटे गए रुपयों से खरीदी गए  2.5 लाख रुपए के जेवर भी बरामद कर लिए है ....

साउथ-इस्ट डिस्ट्रिक के अडिशनल कमिश्नर अजय चौधरी ने बताया की  वारदात 11 अगस्त की है  जब हमेशा की तरह विनोद कुमार पेट्रोल पम्प के रुपए को कैनरा बैंक , विवेक विहार में जमा करने के लिए जाता था और 11 अगस्त के दिन भी जब वो अपने ड्राइवर के साथ ऑटो कार में केश जमा करने के लिए जा रहा था तो रास्ते में इन बदमाशो ने अपनी मोटरसाइकल से पीछा करते हुए इनकी कार को रोककर पिस्टल निकाल ली और फाइरिंग करने लगे और जब पीछे बैठे पुनीत और जितेंदर केश का बैग लिए वहा से भागने लगे तो इन दोनों अपराधियों ने पुनीत और जितेंदर पर फायर कर दिया , पुनीत और जितेंदर तो निचे की और झुक गए लेकिन इनके ड्राइवर जगमोहन के कंधे पर गोली लगी और विनोद की छाती के निचे गोली लग गई , इस दौरान इन दोनों बदमाशो ने पैसो से भरा बैग इनसे छीन लिया और वहा से फरार हो गए ... इनकी शिकायत पर 11 अगस्त को ही थाना विवेक विहार में  आई पी सी की धारा 394 / 397 / 34 और आर्म्स एक्ट 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया था ..

इस वारदात को बड़ी गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आगे की जाच शुरू कर दी और इसी दौरान पता की ये दोनों 18 सितम्बर को लगभग 10.30-11.00 बजे सुबह फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली आ रहे है , तभी पुलिस ने चेक्किंग के दौरान रोका तो इनके पास से 32 बोर की पिस्टल , दो जिन्दा कारतूस  बरामद किये गए , साथ ही  25 / 54 / 59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना  बदरपुर में एक और मामला दर्ज किया गया ... जब इनसे काफी सख्ती से पूछ-ताछ की गयी तो इन दोनों ने विवेक विहार के लूट की वारदात में शामिल होने की बात भी कबूल कर ली .....

 मणि आर्य ,अजय सेठी , संवाददाता , दिल्ली

Copyright @ 2019.