राष्ट्रीय (24/09/2012) 
पीआरएसआई का 34वां राष्ट्रीय सम्मेलन 29 सितम्बर से शिमला में

पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इण्डिया (पीआरएसआई) 29 सितम्बर से प्रथम अक्तूबर, 2012 तक शिमला में 34वां अखिल भारतीय जन सम्पर्क सम्मेलन आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि मारिशस के महामहिम उच्चायुक्त श्री एरी जुगेशर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह सम्मेलन कम्युनिकेशन स्ट्रैटीजीज़ फार ट्रैवल एण्ड टूरिज़म विषय पर आयोजित किया जा रहा है। संचार एवं पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान छह सत्र आयोजित किए जाएंगे। देश के विभिन्न भागों से विशेषज्ञों को इन महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ब्लिक रिलेशन सोसायटी आॅफ इण्डिया ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विकास की व्यापक संभावनाओं और देश-विदेश में हिमाचल प्रदेश को प्रदर्शित करने के दृष्टिगत ट्रैवल एण्ड टूरिज़म विषय को केंद्रित किया है। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों तथा विदेशों से लगभग 200 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।

पब्लिक रिलेशन सोसायटी आफ इण्डिया जनसम्पर्क व्यवसायियों, सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के संचारकों की एक शीर्ष इकाई है। वर्ष 1958 में इसे गठित  किया गया था, जो व्यावसायिक दक्षता के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने का कार्य कर रही है। वर्तमान में, देश भर में इसके लगभग 25 सक्रिय चैप्टरों का नेटवर्क है।

पीआरएसआई का राष्ट्रीय सम्मेलन हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष इस सम्मेलन का आयोजन हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा है। यह पहला अवसर है कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
वर्ष 2006 में आरम्भ हुआ पीआरएसआई का शिमला चैप्टर एक सक्रिय चैप्टर है जिसे तीन बार पीआरएसआई का राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया जा चुका है।

Copyright @ 2019.