राष्ट्रीय (24/09/2012) 
जनसमर्थन रैली ऐतिहासिक होगी: सुरजेवाला--कैथल

कैथल, 23 सितंबर  अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांगे्रस के अध्यक्ष चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि आगामी 30 सितबर को जाट स्कूल के ग्राउंड में होने वाली जन समर्थन रैली एैतहासिक होगी। इस दिन प्रदेश के मुयमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिहं हुड्डा जनसमर्थन रैली के मुयातिथि होगें ओर वे इसी दिन 11 करोड़ की लागत से कैथल के सैक्टर 21 में बनने वाले इनडोर स्पोर्टस स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ-साथ हरियाणा रोडवेज कैथल की वर्कशाप का उद्घाटन, अबाला रोड़ पर नव निर्मित डा.भीमराव अबेदकर कालेज का उद्घाटन, नई पुलीस लाईन, सिवरेज ट्रिटमैट प्लांट मानस रोड़ तथा जींद रोड़ पर स्थित सिवरेज ट्रिंटमैट प्लांट का भी उद्धाटन करने के उपरान्त जनसमर्थन रैली को सबोंधित करेंगे। उन्होने कहा कि कांगे्रस के कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं जोनों के इन्चार्जों द्वारा शहर व गावों में घर-घर जाकर लोगों को रैली का निमत्रंण दिया जा रहा है। इस रैली के प्रति लोगों में भारी उत्साह है। इस दिन मुयमंत्री जिला में अनेक विकास कार्यों की घोषणा भी करेंगे, जिससे इस जिला के विकास को और गति प्राप्त होगी।  सुरजेवाला ने बताया कि जनसमर्थन रैली के लिए शहर व गांवों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा संया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ शहर व गावों में नुक्कड़ सभा करके भी लोगों को जनसमर्थन रैली के लिए निमत्र्ंाण दिया जा रहा है और पुर्व में हुई मुयमंत्री की रैलियों की तरह इस बार भी रैली में सरकारी वाहनों का प्रयोग नही किया जाएगा। उन्होने स्पष्ट किया कि इस रैली के आने वाले सभी व्यक्ति अपने निजी वाहनों से रैली स्थल पर पहुंचेगें। कहा कि स्थानीय जाट कालेज के मैदान में रैली के लिए विशाल शामियाना लगाया जा रहा है। लोगों के उत्साह से यह स्पष्ट है कि वे मुयमंत्री चौ.भूपेन्द्र सिहं हुडडा के ओज्जस्वी विचारों को सुनने के लिए भारी संया में रैली में पहुंचेंगे।

Copyright @ 2019.