राष्ट्रीय (24/09/2012) 
बिजली के बिल पर लड़ाई शुरू--अरविंद केजरीवाल

दो साल से जन लोकपाल बिल की लड़ाई लड़ रहे अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम ने अब दिल्ली में बिजली के बिल पर लड़ाई शुरू की है। इसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। टीम केजरीवाल के सदस्य संजय सिंह संकेत दे चुके हैं कि उनकी पार्टी दिल्ली का चुनाव लड़ेगी।

केजरीवाल ने संडे को जंतर-मंतर पर सिविल डिस्ओबिडेंस मूवमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि जिस दिन पूरी दिल्ली ने बिजली का बिल देना बंद कर दिया, उस दिन बिजली कंपनियों, डीईआरसी और सरकार के होश उड़ जाएंगे। तब प्रधानमंत्री को भी समझ में आ जाएगा कि वाकई पैसे पेड़ पर नहीं लगते। जब तक दिल्ली सरकार बिजली के बढ़े दाम वापस नहीं ले लेती और बिजली कंपनियों के अकाउंट का सीएजी ऑडिट नहीं कराती तब तक कोई बिजली का बिल नहीं देगा।

टीम केजरीवाल के इस ऐलान के बाद लोगों ने अपने बिजली के बिलों की 'होली जलाई'। मंच पर आकर लोगों ने बताया कि किस तरह उनके बिजली के बिल 5-6 गुना ज्यादा आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के निशाने पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों रहे। उन्होंने कहा कि सारी कंपनियां और पार्टियां मिली हुई हैं। जन लोकपाल बिल की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ने का ऐलान करने वाले केजरीवाल का पूरा ध्यान बिजली बिल, डीजल के दाम और सिलिंडर की सब्सिडी पर ही रहा।

Copyright @ 2019.