राष्ट्रीय (01/10/2012) 
फेक्टरी के भीषण आग--काशीपुर
।दबीवत. कशीपुर के महुआखेडागंज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फ्लैक्सी टफ नामक फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण  रुप धारण कर लिया। आग से लगभग लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है लेकिन न तो फैक्ट्री प्रबंधन और न ही स्थानीय प्रशांसन नुकसान के बारे में कुछ भी बोल पा रहा है। आग का कारण शोर्ट  सर्किट बताया जा रहा है।
 काशीपुर के महुआखेडागंज नंदनगर औद्योगिक नगरी में स्थित फ्लैक्सी टफ नामक फैक्ट्री के कैमिकल प्लांट में अचानक आग लग गयी। आग की वजह शोर्ट  सर्किट बताया जा रहा है। जिस समय आग लगी उस समय प्लांट में शिफ्ट  बदलने का समय था जिस वजह से अंदर कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था। आग ने धीरे धीरे भीषण  रुप धारण कर लिया। आग की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन  तथा प्रशासनिक  अधिकारी मौके पर पहुच गए। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका।
टण्व्ण्2. आग लगने के बाद दमकल की गाडियों ने मोर्चा संभाल लिया। स्थानीय प्राासन तथा फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा आसपास की लगभग सभी फैक्ट्रियों तथा आसपास के क्षेत्रों से दमकल की लगभग दर्जन भर से अधिक गाडियों को मौके पर बुला लिया गया लेकिन विकराल होती आग पर दमकल की गाडियां काबू पाने में असहाय सिद्ध हो रही हैं। सबसे बडी बात यह है इतनी बडी फैक्ट्री,जिसमें कैमिकल प्लांट भी मौजूद है,में आग बुझाने के उपकरण मौजूद नहीं हैंं। तथा स्थानीय प्रशासन  फैक्ट्री प्रबंधन का बचाव कर रहा है
Copyright @ 2019.