राष्ट्रीय (03/10/2012) 
ड्राइवर की पत्नी अरेस्ट , एटीएम कैश वैन लूट

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में एटीएम में कैश भरने जा रही वैन से 51 लाख रुपये की लूट में वैन ड्राइवर की पत्नी को गिरफ्तार कर उससे 47 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। ड्राइवर हिस्ट्रीशीटर था, लेकिन एटीएम में नगदी भरने वाली कंपनी ने उसे भारी भरकम कैश ले जाने वाली वैन का ड्राइवर बना रखा था। वह चार लाख रुपये लेकर फरार है।

डीसीपी पी. करुणाकरण के मुताबिक, तहकीकात में जानकारी मिली कि लोजी कैश ने रकम ले जाने के लिए वैन और ड्राइवर से बाहर से हायर किया हुआ था। वहां ओमपाल के दो पते नजफगढ़ में गोपाल नगर में और नंद नगरी में लिखे थे। वहां जाने पर पता चला कि वह गोपाल नगर का घर अरसा पहले छोड़ चुका था और नंद नगरी का घर उसने वारदात से चार दिन पहले छोड़ दिया था।

स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर को जानकारी मिली कि ओमपाल की पत्नी गीता (30) का अकाउंट दुर्गापुरी में एक फाइनेंस कंपनी में है। वह इसके दफ्तर में आ गई, जहां से पुलिस को खबर मिल गई। गीता से पूछताछ में पता चला कि ओमपाल ने लूट की प्लान बनाकर नरेला में घर शिफ्ट कर लिया था। लूट की रकम वह घर लेकर आया। उसने 47 लाख रुपये गीता को रखने के लिए दिए और चार लाख खुद लेकर कहीं चला गया।

गीता को गिरफ्तार कर लिया गया। सुल्तानपुरी के पास बुद्घ विहार में रहने वाली गीता ने ओमपाल से प्रेम विवाह किया था। कंझावला में टटेसर का मूल निवासी ओमपाल हिस्ट्रीशीटर है। वह दिल्ली और एनसीआर में लूट, चोरी और स्नैचिंग का मुलजिम है। केसों से बचने के लिए वह कंझावला से सात-आठ साल से लापता है। उसकी और गीता की 10 साल की बेटी और आठ साल का बेटा है। गीता को शादी के बाद पति की गतिविधियों के बारे में पता चला तो वह भी उसका साथ देने लगी थी। दोनों घर बदल-बदल कर रहते थे।

Copyright @ 2019.