राष्ट्रीय (04/10/2012) 
भारत और बांग्लादेश करेंगे मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए कड़े उपाय

भारत और बांग्लादेश में प्रभावकारी और टिकाऊ उपायों के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के नियंत्रण के लिए परस्पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। भारत के मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो और बांग्लादेश के मादक पदार्थ नियंत्रण विभाग के बीच आज यहां आयोजित तीसरे महानिदेशक स्तरीय वार्ताओं में यह निर्णय लिया गया। दोनों पक्षों ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए आवश्यक खुफिया जानकारी साझा करने और समन्वित रणनीति लागू करने पर सहमति व्यक्त की। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और इसकी मांग में कमी लाने के लिए श्रेष्ठ परंपराओं को द्विपक्षीय तौर पर साझा किया जाना चाहिए। दोनों पक्षों ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और द्विपक्षीय समझौतों, तरीकों, संधियों, घोषणाओं और प्रस्तावों के अधीन इससे जुड़ी उत्तरदेयताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बैठक के दौरान इस बात पर सहमति व्यक्त की गई थी कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावशाली लोगों को भेजे जाने के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करके क्षमता निर्माण के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाया जाए।

दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की कि भारत और बांग्लादेश के बीच महानिदेशक स्तरीय वार्ताएं प्रति वर्ष आयोजित की जानी चाहिए और अगली बैठक ढाका में अगले वर्ष के जून माह में आयोजित की जाएगी।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनसीबी के महानिदेशक अजय चड्डा कर रहे थे, जबकि बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डीएनसी बांग्लादेश के महानिदेशक मोहम्मद इकबाल कर रहे थे।

Copyright @ 2019.