राष्ट्रीय (05/10/2012) 
सवा पांच करोड़ रुपये की डकैती , मास्टरमाइंड हरिकिशन शर्मा गिरफ्तार

राजधानी की इस सबसे बड़ी डकैती में वॉन्टेड पुलिस के दो मुखबिर रंजीत रूमाल और विजय नाहर सिंह अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दो करोड़ 83 लाख रुपये की बरामदगी अभी बाकी है।  सवा पांच करोड़ रुपये की डकैती के सरगना हरिकिशन शर्मा के कब्जे से पुलिस ने महज दो लाख रुपये बरामद करने का दावा किया है...

पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के सरगना हरिकिशन और उसकी पत्नी से दो लाख रुपये ही बरामद किए गए , जबकि माना जा रहा है कि सवा पांच करोड़ रुपये में से सबसे बड़ा हिस्सा उसे ही मिला था। उसी ने पूूरी वारदात की प्लानिंग तैयार की और वही प्लान को अमल में लाया था। इस वारदात के मास्टरमाइंड हरिकिशन (32) और उसकी पत्नी रश्मि बांदा ( यूपी ) में तिंदवारी से पकड़े गए। वहां दोनों हरिकिशन की रिश्तेदारी में छिपे हुए थे। वहां मौजूद विजय नाहर सिंह एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। वह गुड़गांव के चकरपुर में भी अपनी रिश्तेदारी में पुलिस की रेड के दौरान फरार हो गया था।

अभी इस वारदात में दो करोड़ 83 लाख रुपये लापता हैं। दो मुलजिम रंजीत रूमाल और विजय नाहर सिंह भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार , दोनों पुलिस के मुखबिर थे। घोषित अपराधी होने के बावजूद पुलिस इनसे दूसरे अपराधियों के बारे में सुराग लिया करती थी। हरिकिशन साउथ दिल्ली के बसंत गांव का रहने वाला है। अपने पिता राजेश शर्मा की मौत के बाद वह टैक्सी ड्राइवर बन गया था। हरिकिशन और रश्मि के पास से उनके पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किया जा चुका उसका भाई दीपक शर्मा और उसकी पत्नी भी पासपोर्ट बनवा रहे थे। माना जा रहा है कि हरिकिशन और दीपक का इरादा इस बड़ी लूट के बाद देश से बाहर निकल जाने का था।

Copyright @ 2019.