राष्ट्रीय (05/10/2012) 
लेडी टीचर की हत्या

डीसीपी सिंधु पिल्लै के मुताबिक वारदात 2 अक्टूबर को उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में डीडीए फ्लैट में हुई थी। यहां बी -119 में रहने वाली मधु मेहरा (62) की हत्या कर दी गई थी। उनका शव बिस्तर पर मिला था। उनके हाथ - पैर कपड़ों से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। घर में जबरन घुसने के संकेत नहीं थे। जानकारी मिली कि वारदात में मधु मेहरा के घर के ठीक सामने रहने वाले राहुल प्रसाद सिंह उर्फ रिक्की (22) का हाथ है। उससे पूछताछ में वारदात का राज खुल गया। उसने दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में नौकरी करने वाले अपने पिता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह से तीन लाख रुपये लेकर मोबाइल जासूसी गैजेट्स का धंधा शुरू किया था। इसमें उसे घाटा हुआ और रकम डूब गई। रिक्की को मालूम था कि उसके घर के सामने वाले फ्लैट में मधु मेहरा अकेली रहती हैं। उसने घाटे को पूरा करने के लिए मधु मेहरा के घर में लूटपाट की योजना बनाई। उसे उम्मीद थी कि मधु के घर से कैश और जूलरी मिलेगी। इसके लिए रिक्की ने लोनी में रहने वाले अपने दो दोस्तों राहुल गौतम (19) और नदीम (24) को साथ लिया। तीनों दोस्त दो दिन तक मौका देखते रहे कि मधु अपने घर का दरवाजा खोलें और तीनों घुस जाएं , लेकिन मौका उनके हाथ नहीं लगा। इसके बाद 2 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे रिक्की ने मधु को प्रसाद देने के बहाने उनके घर का गेट खुलवा लिया। तीनों दोस्तों ने घर के अंदर घुसकर मधु को काबू कर लिया। मधु ने शोर मचाने की कोशिश की तो इन्होंने उनका दम घोंट कर उनकी हत्या कर दी। घर की तलाशी में इन्हें 9,100 रुपये , गोल्ड चेन , सोने की चार चूडि़यां और तीन लाख 20 हजार रुपये कीमत के नैशनल सेविंग स्कीम के सर्टिफिकेट मिले। एसएचओ ( तिमारपुर ) यशवीर सिंह की टीम ने रिक्की , राहुल गौतम और नदीम को गिरफ्तार कर लिया। नदीम अपने हिस्से में आए रुपये जुए में हार गया। इसलिए इनसे 5,500 रुपये ही बरामद हो सके। एनएससी सर्टिफिकेट भी बरामद कर लिए गए। बाकी रिकवरी के लिए पुलिस ने मुलजिमों को रिमांड पर ले लिया है।

 

 

Copyright @ 2019.