राष्ट्रीय (05/10/2012) 
डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइन्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया

नागर विमानन महानिदेशालय ने किंगफिशर एयरलाइन्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महानिदेशालय ने 15 दिनों के भीतर यह जवाब मांगा है कि एयरक्राफ्ट नियमावली 1937 की अनुसूची 11 की धारा 15(2)(बी) के प्रावधानों के अधीन क्यों नहीं उसके परमिट को रद्द अथवा स्थगित कर दिया जाये, क्योंकि एयरलाइन्स एक सुरक्षित, कारगर और विश्वसनीय सेवा स्थापित करने में विफल रहा है।

कर्मचारियों की हड़ताल के कारण 30 सितम्बर, 2012 से किंगफिशर एयरलाइन्स के संचालन स्थगित हैं। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने स्थिति पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि विमान संचालनों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। सरकार ने भी इस बारे में वैधानिक राय प्राप्त की है।

इससे पहले नागर विमानन महानिदेशक  अरूण मिश्रा ने 2 अक्तूबर को किंगफिशर एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को बुलाकर उनसे कहा था कि वे एयरलाइन्स की संचालन संबंधी योजना का विवरण दाखिल करें। एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस बात का आश्वासन दिया था कि 4-5 अक्तूबर, 2012 तक संचालन शुरू हो जायेंगे, किंतु एयरलाइन्स इन मुद्दों को हल करने में सफल नहीं रहा है।

Copyright @ 2019.