राष्ट्रीय (05/10/2012) 
चुनाव के दौरान प्रदूषण नियंत्रण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नरेन्द्र चैहान ने आज यहां सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव के दौरान वाहनों व रैलियों के दौरान लाऊड स्पीकरों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए एहतियाति कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के दौरान वाहनों व लाऊड स्पीकर के प्रयोग बारे पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इस सम्बन्ध में आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए समिति गठित की गई है, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को ध्वनि प्रदूषण पर राजनीतिक दलों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस विभाग व सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वाहनों की नियमित जांच कर यह सुनिश्चित बनाएं कि वे प्रदूषणरहित हैं और उनके पास इस सम्बन्ध में प्रमाण पत्र है। यदि प्रमाण पत्र नहीं है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने कहा कि लाऊड स्पीकर के उपयोग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी कानून कार्यवाही अमल में लाई जाए।
Copyright @ 2019.