राष्ट्रीय (05/10/2012) 
सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
कैथल, 5 अक्तूबर , राजौंद के गांव किच्छाना कुई के पास एक ट्रक चालक की कथित लापरवाही के चलते हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत व दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल श्रद्धालु पानीपत में स्थित कलंदर पीर की मजार से मत्था टेककर वापिस फतेहाबाद लौट रहे थे। घायलों को इलाज के लिए कैथल के इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में तीन लोगों की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। इस संबंध में मोटरसाइकिल चालक सोनू पुत्र धर्मपाल निवासी गुलियाना ने बताया कि आज वो किच्छाना कुई के पास अपनी मोटरसाइकिल पर खड़े किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे। इतने में सामने से आ रहे ट्रक संख्या एचआरजे-141जी-1211 के चालक ने अपने वाहन को तेजी, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए सड़क के किनारे खड़ी उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर दे मारी जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार पाले राम पुत्र मांगे राम निवासी गुलियाना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। घायलों में किरण निवासी नांगल, गुरजिन्द्र निवासी फतेहाबाद, बिन्द्र, सबरी बाई निवासी, ऊषा रानी, जंगीर, रुड़ा राम, हरिन्द्र कौर निवासी फतेहाबाद, प्रोमिला निवासी रतिया, रामा निवासी रतिया, ओमप्रकाश निवासी फतेहाबाद, बलदेव निवासी अहरवां, मुकेश, रीटा, सुरक्षा देवी, इश्रो देवी निवासी बलियावाला, रामदुलारी, मलकीत, साहिल पुत्र राजकुमार व साहिल पुत्र लीलू राम, बिमला, सुरजीत व काबूल निवासी फतेहाबाद को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में 13 व्यक्ति, 10 महिलाएं व 3 बच्चे शामिल हैं जबकि एक मोटरसाइकिल सवार मौत का ग्रास बन गया। घायलों में गंभीर रूप से जख्मी मलकीत पुत्र हरमान सिंह निवासी फतेहाबाद को चण्डीगढ़ पीजीआई व साहिल पुत्र राजकुमार व साहिल पुत्र बलदेव सिंह निवासी फतेहाबाद को मेडीकल कालेज अग्रोहा रेफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी थी। मामला दर्ज नहीं हुआ था। इनेलो विधायक रामपाल माजरा व एसपी कुलदीप सिंह ने घायलों का हाल जाना।
Copyright @ 2019.