राष्ट्रीय (06/10/2012) 
युवती ने भाई को मारी गोली

चाचा के प्रेम में पागल युवती ने सोते समय अपने भाई के सिर में गोली मार दी। भाई अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने युवती तथा वारदात के लिए उसे उकसाने वाले चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।दिमाग को झकझोर देने वाली यह वारदात 2 अक्टूबर की रात उत्तार पश्चिम जिले के सुभाष प्लेस इलाके में हुई। आरोपियों के नाम स्वाति मिश्रा तथा अनिल मिश्रा हैं।

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त पी. करुणाकरण के अनुसार उत्तार प्रदेश के उन्नाव के गांव पर्बतपुर निवासी स्वाति को मोटरसाइकिल चलाने और बंदूक चलाने का शौक था। उसके पिता का निधन हो चुका है। उसके शौक को देखते हुए चाचा अनिल ने अपनी लाइसेंसी राइफल से न सिर्फ उसे फायरिंग की ट्रेनिंग दी बल्कि उसे मोटरसाइकिल चलाने में भी ट्रेंड कर दिया। इस दौरान दोनों में बनी नजदीकियों की जानकारी जब स्वाति के भाई नितिन को लगी तो उसने दोनों के मिलने पर रोक लगा दी। दो महीने तक स्वाति अनिल से नहीं मिल पाई।

इसके बाद दोनों मिले तो अनिल ने स्वाति से नितिन को रास्ते से हटाने की बात कही। दोनों ने फिल्म इशकजादे भी साथ देखी। फिल्म में हेरोइन को फायरिंग करता देख स्वाति को लगा कि वह भी ऐसा कर सकती है। अनिल व स्वाति ने फिल्म में दिखाई कहानी से खुद को जोड़ लिया तथा नितिन को मारने का प्लान बना लिया। करीब बीस दिन बाद मौका देखकर अनिल स्वाति के घर आया तथा उसे एक लोडेड कट्टा थमा गया। उसने काम जल्द से जल्द निपटाने की बात उससे कही। एक अक्टूबर को नितिन स्वाति को लेकर शकूरपुर इलाके में रहने वाली अपनी बुआ के घर आया। वह स्वाति के लिए लड़का देख रहा था।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार तीन अक्टूबर की सुबह नितिन को भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर में गोली लगी थी। होश में आने पर नितिन ने बताया कि वह गहरी नींद में सो रहा था। आंख खुली तो उसके सिर से खून बह रहा था। पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी। घर से नकदी या कोई चीज गायब भी नहीं हुई थी। पुलिस को इस दौरान स्वाति पर कुछ शक हुआ। घटना को लेकर उसके चेहरे पर चिंता के कोई भाव नहीं थे। यह भी पता चला कि गोली चलने के बाद घर के अन्य सदस्य जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने स्वाति को वहीं समीप में खड़ा हुआ पाया था। स्वाति से पूछताछ की गई तो वह टूट गई। बाद में पुलिस टीम ने अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया। स्वाति बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है जबकि दसवीं पास अनिल गैराज चलाता है।

Copyright @ 2019.