राष्ट्रीय (06/10/2012) 
भारत के निर्वाचन आयोग ने उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की--हिमाचल प्रदेश

भारत के निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डा. आलोक शुक्ला ने आज यहां राज्य विधानसभा के निष्पक्ष डा. शुक्ला ने जिलावार मतदान दलों की तैनाती, इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा मतदान दलों के लिए आवश्यक सामग्री की समीक्षा की और उन्हें निर्देश दिए कि यदि आवश्यकता हो तो दूरदराज और बर्फ से ढके क्षेत्रों विशेषकर कांगड़ा और चम्बा जिलों में हेलिकाप्टर सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में संचार सुविधा के लिए सैटलाइट फोन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा सकती है। पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब पर भी रोक लगानी होगी।

भारत के निर्वाचन आयोग के महानिदेशक  अक्षय रारूत, व्यय एवं अनुश्रवण महानिदेशक  पी.के. दाश और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.