राष्ट्रीय (06/10/2012) 
आपस में लड़-झगड़कर किसी भी समस्या का समाधान संभव नही

कैथल,  6 अक्तूबर, चौशाला में हुए जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम के बाद अगली सुबह सभी अधिकारी स्कूली परिसर में किए गए व्यापक पौधारोपण के उपरांत जहां गांव में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत गली-कूचों में घुमकर ग्राम वासियों के साथ एकजुटता के साथ गांव की साफ-सफाई में तल्लीन रहे, वहीं उपायुक्त ने ग्राम वासियों से रूबरू होते हुए विकास की कई सौगाते देते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। सुबह-सुबह गांव के प्राचीन च्वयन ऋषि मंदिर में प्रशासन के अधिकारियों ने पूजा अर्चना की और उसके बाद प्रात: कालीन सत्र में चौशाला गांव के लोगों को जिला प्रशासन की ओर से इस गांव में राजीव गांधी सेवा केंद्र के निर्माण का नायाब तोहफा मिला। गांव के जलघर के तालाब की जाली सहित चार दिवारी बनाने के लिए उपायुक्त ने 2 लाख 43 हजार रुपए की धनराशि देने की स्वीकृति प्रदान की। इसी मौके पर गांव की एक अपंग लड़की को तिपहिया साईकिल दिलवाने, एक घर की बिना बाप की पांच बेटियों को आर्थिक मदद दिलवाने, बीसी चौपाल की मुरम्मत करवाने, हरिजन मोहल्ले की गली को पक्का करने के लिए 22 लाख रुपए की धनराशि मंजूर की,  गली में इकट्ठी गंदगी को उठवाने के निर्देश इस दौरान उपायुक्त द्वारा दिए गए। बाद में रात्रि ठहराव आयोजन स्थल पर उन्होंने ग्रामीणों से दोस्तानां माहौल में बातचीत की तथा उनकी परेशानियों को दूर करने का हर संभव भरोसा दिलाते हुए उनसे सहयोग की भी अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि आपस में लड़-झगड़कर किसी भी समस्या का समाधान संभव नही है, जरूरत है समस्याओं से लडऩे की, जिससे खुद ब खुद परेशानियां दूर होती चली जाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां अलाट किए गए 89 सौ-सौ गज के प्लाटों पर समयबद्ध निर्माण शुरू करें, ताकि उस कालोनी में बिजली पानी की जरूरी सहुलियात मुहैया करवाने का काम शुरू किया जा सके। इस पर एक निर्धारित समय पर निर्माण करवाना जरूरी है, जिसके बाद इस पर मालिक का हक समाप्त होने का भी प्रावधान है।
    इसी स्कूल परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं की अलग-अलग से दौड़ आयोजित करके जिला प्रशासन ने बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों के साथ भावनात्मक रूप से जुडऩें की अपनी कोशिश को भी अंजाम दिया। लड़कियों की दौड़ में सुनीता प्रथम, मुकेश द्वितीय और कविता तृतीय रही तो लड़कों में सुखविंद्र ने प्रथम रहकर बाजी मारी तो एक और सुखविंद्र दूसरे व मुनीष तीसरे स्थान पर रहे।
     ओमप्रकाश जिंदल ग्रामीण संस्थान के दिल्ली से आए प्रतिनिधियों ने प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम में रात बिताकर न केवल अपने प्रतिभागिता दर्ज करवाई, अपितू सांसद नवीन जिंदल द्वारा स्थापित इलैक्ट्रोनिक हैल्थ सैंटर सलाह केंद्र पर उपायुक्त व अन्य अधिकारियों का दौरा भी करवाया। इस केंद्र में प्रतिदिन 100 के करीब लोगों का चैकअप करके उनकी बीमारियों का ईलाज करने की सलाह वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए अग्रोहा मेडिकल कालेज के चिकित्सकों से ली जाती है। विपिन शर्मा की अगुवाई में आए जिंदल संस्थान के इन सदस्यों ने गांव की एक नेत्रहीन लड़की के उपचार का भी जिम्मा उठाया। फ्लैग फाउंडेशन के सौजन्य से अतिथियों को तिरंगे झंडे भी भेंट किए गए।     
    प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों में सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कौथ, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी रणधीर शर्मा, उप कृषि निदेशक सुरेंद्र यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक खुराना, बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक के सभी कार्यकारी अभियंता, इन कार्यक्रमों में मंच संचालक व एआईपीआरओ महेंद्र खन्ना, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर, जिला बाल कल्याण के कार्यक्रम अधिकारी बलबीर चौहान के अलावा ग्रामीणों में सरपंच सीमा देवी के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Copyright @ 2019.