राष्ट्रीय (07/10/2012) 
श्री आनंद सेवा समिति विश्व प्रसिद्घ फल्गू तीर्थ पर लगाएगी विशाल भण्डारा
कैथल, 06 अक्तूबर, श्री आनंद सेवा समिति की बैठक कुरूक्षेत्र रोड़ स्थित समिति के कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान गौरव वधवा ने की। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में समिति क्षरा किए गए समाज सेवा के कार्यों का विश्लेषण भी किया गया। साथ ही समिति द्वारा आगामी 3 माह में किए जाने वाले प्रस्ताव भी पास किए गए और यह भी फैंसला किया गया कि समिति द्वारा विश्व प्रसिद्घ फल्गू तीर्थ पर चल रहे मेले के दौरान 14 अक्तूबर को विशाल भण्डारा भी लगाया जाएगा। समिति के सचिव कमल परूथी ने बताया कि समिति पिछले 3 साल से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और समय-समय पर समाज सेवा के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी जल्द माह किया जाएगा। इसके अलावा गरीब बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने की भी योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर समिति के उप प्रधान विनोद डेमला, कोषाध्यक्ष नवीन मितल, नरेन्द्र बतरा, दर्शन टुटेजा, प्रदीप बरेजा, पवन खेड़ा प्रिंस, राजीव कालड़ा, आनंद मितल, मंशुल बंसल, रजत रापडिय़ा, दीपक वधवा, मोहन शर्मा, प्रवीन अरोड़ा, पवन सरदाना, राजेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र जालवी, विशाल बंसल, वीरेन्द्र सिंगला, विपुल दुआ मौजूद थे।
Copyright @ 2019.