राष्ट्रीय (07/10/2012) 
इनेलो कार्यकर्ताओं कि सिलेंडरों को सड़क पर रखकर नारेबाजी
कैथल, 07 अक्तूबर , गैस सिलेंडरों के रेटों में बैढोतरी को लेकर इंडियन नैशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं ने सीवन में स्यापा कर केंद्र व राज्य सरकार को जमकर कौसा। सबसीडी के नाम पर पहले तो सरकार ने 6 सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की और बाकी जरूरत के मुताबिक सिलेंडर लेने पर मार्केट रेट के हिसाब से दिए जाने की घोषणा से आम जनता की जेब पर भारी वजन पड़ गया है। जिसके चलते आम आदमी का जीना दुषवार हो गया है। इनेलो के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह सीवन में इनेलो कार्यकर्ताओं सहित सिलेंडरों को सड़क पर रखकर नारेबाजी की। इनेलो नेता ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के नाम पर देश को लूट रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में हर रोज रोजमर्रा की चीजों के भाव दोगुणे तीगुने हो गए है। जिसके चलते आम आदमी भूखे मरने की कागार पर पहुंच गया है। बूटा सिंह ने कहा कि आम आदमी या तो जो कमाता है उससे अपने परिवार का पालन पोषण करेगा या फिर सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई या अनाप शनाप टैक्स भरेगा। उन्होंने कहा कि महंगाई के विरुद्ध इनेलो जिला सचिवालय पर जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो हद ही कर दी क्योंकि हर कांग्रेसी नेता और उसका रिश्तेदार तो अरब पती बन गया और आम आदमी गरत में समाता जा रहा है। इनेलो नेता ने राज्य कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कहा कि बिजली की दर बढातर मुख्यमंत्री हुड्डा  ने स्वयं को दर्शा दिया कि वे कितने जब हितैषी नेता है। इस अवसर पर सतीश मुंजाल, गुलशन कुमार सहित अनेक इनेलो नेता व नेत्री प्रदर्शन में शामिल थे।
Copyright @ 2019.