राष्ट्रीय (07/10/2012) 
दिल्ली में डेंगू के मामले 140 को पार
दिल्ली में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 140 को पार कर गया है इसमें एनसीआर से तीन मरीज आए हैं..कहने का मतलब ये कि तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद दिल्ली में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा बल्कि मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी का दौर जारी है राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं | डेंगू के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री की चिंता भी बढ़ने लगी है.. मुख्यमंत्री इसके लिए एमसीडी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं| ये अलग बात है कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को भी इससे निपटने के दिशा-निर्देश दिए हैं|दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के बजाए एमसीडी और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में जुट गए हैं| बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री को खुद के गिरेबान में झांकने की नसीहत दे रहे हैं| कुल मिलाकर मतलब साफ है कि डेंगू की चपेट में आई दिल्ली को बीमारी से निज़ात दिलाने की ईमानदार कोशिश करने की जगह सरकार और तमाम सरकारी विभागों की नीयत अपनी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालने की ज्यादा लग रही है ऐसे में दिल्ली वालों को अपनी सेहत की चिंता खुद ही करनी होगी।
Copyright @ 2019.