राष्ट्रीय (08/10/2012) 
आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी पर चिकित्सा मेला

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का आयुष विभाग और आंध्र प्रदेश सरकार फिक्की के सहयोग से 12 से 15 अक्तूबर, 2012 तक आरोग्य-2012, हैदराबाद का आयोजन कर रहा है। इस मेले में आयुष प्रणालियों और उनके उद्योग के साथ जरूरी संबंधों का प्रदर्शन किया जाएगा।

यह चार दिवसीय मेला आज से 19 अक्तूबर, 2012 तक पर्यावरण तथा वन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हैदराबाद में आयोजित विभिन्न पक्षों के 11वें सम्मेलन के समानान्तर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विदेशी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों को इस सम्मेलन के लिए आमंत्रतित किया जा रहा है।

आरोग्य 2012 स्वास्थ्य मेला आयुष क्षेत्र में औषधियों की परम्परागत प्रणाली की शक्ति और क्षमता, अनुसंधान प्रदर्शन और विकास प्रयासों का भागीदारों के सामने प्रदर्शन करने के अलावा चिकित्सकों, उपभोक्ताओं व अन्य भागीदारों के साथ बातचीत करने, भविष्य की परियोजना की प्रवृत्तियों की जानकारी देने और आयुष स्वास्थ्य रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं और आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी के बारे में लोगों और पेशेवर व्यक्तियों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मंच भी उपलब्ध कराएगा।

यह मेला विभिन्न निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं, उपभोक्ताओं, स्वास्थ्य रक्षक उत्पाद निर्माताओं, स्वास्थ्य खाद्य उत्पादकों, प्रसंस्करण करने वालों, चिकित्सकों और प्रकाशकों जैसे भागीदारों को आयुष क्षेत्र में आकर्षित करेगा। आयुष विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा और योग, प्रदर्शन, व्यापार और सार्वजनिक व्याख्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है किजड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों पर आधारित परम्परागत औषधियों के बारे पूरे विश्व में लोकप्रियता बढ़ रही है तथा एएसयू औषधियां बहुत से देशों में खाद्य पूरक के रूप में इस्तेमाल की जा रही हैं।

Copyright @ 2019.