राष्ट्रीय (09/10/2012) 
फर्जी सब इंस्पेक्टर

अडिशनल कमिश्नर ( नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ) वी . वी . चौधरी के मुताबिक , दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों धर दबोचा। उसके खिलाफ बागपत में एक आदमी से बाइक छीनने का मामला भी दर्ज था। नकली एसआई को गिरफ्तार करके करावल नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी की पहचान बागपत जिले के रहने वाले सुरेंद्र कुमार (30) के रूप में हुई। उसके पास से दिल्ली पुलिस के एसआई की वर्दी भी जब्त की गई , जो उसने किंग्स्वे कैंप से खरीदी थी। पहचान छुपाने के लिए उसने वर्दी पर नकली नेम प्लेट भी लगा रखी थी। इसमें उसने अपना नाम ए . के . नागर लिखवा रखा था। वह खुद को अलीपुर थाने में तैनात एसआई बताता था। शनिवार को वह उस वक्त धरा गया , जब वह करावल नगर के मुकुंद विहार में रहने वाले नरेंद्र बंसल को झूठे केस में फंसाकर उनसे पांच हजार रुपये ऐंठने की कोशिश कर रहा था। जब वह पैसे लेने नरेंद्र के घर पहुंचा , उसी दौरान नरेंद्र ने पुलिस को सूचना दे दी। वहां से हवलदार रवींद्र ने सुरेंद्र को धर दबोचा।पूछताछ में पता चला कि वह वर्दी का रौब जमाकर खजूरी चौक पर टीएसआर ड्राइवरों से और सहारनपुर रोड पर ट्रक चालकों से भी पैसे वसूलता था। यह भी पता चला कि वह दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहता था। इसके लिए उसने कई बार कोशिश भी की , लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बेरोजगारी से तंग आकर उसने नकली एसआई बनकर लोगों से पैसे ऐंठने शुरू कर दिए।

 

Copyright @ 2019.