राष्ट्रीय (09/10/2012) 
राष्ट्रपति ने नए प्रोटोकॉल व्यवस्था को मंजूरी दी

वर्तमान प्रोटोकॉल परंपरा की समीक्षा के बाद भारत के राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने तत्काल प्रभाव से बदलाव को अमल में लाने की औपचारिक मंजूरी दी है.......

1. हिज एक्सलेंसी शब्द का प्रयोग अब देश के अंदर आयोजित कार्यक्रम तथा राष्ट्रपति की भारतीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत के दौरान रोक दिया गया है।

2. ऐसे अवसरों पर महामहिम के स्थान पर हिन्दी में राष्ट्रपति महोदय का प्रयोग किया जाना चाहिए।

3. राष्ट्रपति और राज्यपाल पदनाम से पहले माननीय का प्रयोग होगा। भारतीय परंपरा के अनुसार नाम के पहले श्री या श्रीमती लगाया जाना चाहिए।

4. एक्सलेंसी का प्रयोग केवल विदेशी गणमान्य पदधारी व्यक्तियों के साथ बातचीत में तथा हमारे नेताओं के साथ उनके भेंट में प्रयुक्त होगा जैसी कि अंतर्राष्ट्रीय प्रथा है।

5. राष्ट्रपति सचिवालय के आधिकारिक टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर राष्ट्रपति जी करने का भी फैसला किया गया है।

पहले के प्रचलन के अनुसार इस निर्णय पर आगे कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को सूचित करा दिया गया है।

शहर में अपने आवाजाही से आमजनों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखकर तथा पुलिस और अन्य एजेंसियों पर बोझ कम करने के लिए राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि यथा संभव उनके सभी कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन परिसर में ही आयोजित किए जाएं।

Copyright @ 2019.