राष्ट्रीय (09/10/2012) 
प्रादेशिक सेना दिवस--परेड का निरीक्षण

रक्षा मंत्री  ए.के. एंटनी ने आज प्रादेशिक सेना दिवस के अवसर पर एक भव्‍य परेड का प्रधानमंत्री की ओर से निरीक्षण किया। इस दिन को हर वर्ष प्रधानमंत्री की प्रादेशिक सेना दिवस परेड के रूप में मनाया जाता है। प्रादेशिक सेना के 63 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक आकर्षक समारोह में रक्षा राज्‍य मंत्री डा. एम.एम. पल्‍लमराजू, वायु सेनाध्‍यक्ष, थल सेनाध्‍यक्ष और अन्‍य नागरिक और सैनिक गणमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद थे। इनके अलावा अन्‍य देशों के सैनिक और रक्षा अताशे भी समारोह में शामिल हुए। परेड की अगुवाई कर्नल डी एस चौहान ने की जिसमें 10 मार्चिंग टुकडि़यां, 14 बैंड और रेलवे, तेल क्षेत्र, पर्यावरण कार्य बल और जनरल अस्‍पताल की चार झांकियां शामिल थीं। इस अवसर पर रोमांचित करने वाली ड्रिल और शानदार मार्च पास्‍ट का आयोजन किया गया। अर्द्ध प्रादेशिक सेना की यूनिटों ने अत्‍याधुनिक हल्‍के हेलीकॉप्‍टरों से सरकने की टेक्‍नीक का प्रदर्शन किया। रक्षा मंत्री ने राष्‍ट्र की सेवा करने और अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए प्रादेशिक सेना के जवानों को बधाई दी। इस अवसर पर श्री एंटनी ने सात अधिकारियों और जवानों को प्रादेशिक सेना में उल्‍लेखनीय योगदान देने के लिए पुरस्‍कृत किया।

आज परेड में लैफ्टिनेंट कर्नल (मानद) कपिल देव, लैफ्टिनेंट सचिन पायलट और ब्रिगेडियर के पी सिंह देव भी शामिल थे।

Copyright @ 2019.