राष्ट्रीय (09/10/2012) 
13 अक्तूबर ,2012 को शिमला में अखिल भारतीय साहित्य संवाद

शिमला, 9 अक्तूबर 2012 -- साहित्य अकादेमी व हिमाचल की अग्रणी पत्रिका इरावती के सांझे प्रयास से शिमला के बचत भवन में 13 अक्तूबर को अखिल भारतीय साहित्य संवाद - 2012 का आयोजन किया जा रहा है।

इरावती के सम्पादक राजेन्द्र राजन ने आज यहाँ बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन व्याख्यान वरिष्ठ कवि, लेखक व आकाशवाणी के महानिदेशक लीलाधर मण्डलोई प्रस्तुत करेंगे। आरम्भिक वक्तव्य अकादेमी में हिन्दी परामर्श मण्डल के संयोजक माधव कौशिक देंगे। दूसरे सत्र का विषय है, कैसे हों लेखक, प्रकाशक व पाठक के रिश्ते। इस सत्र की अध्यक्षता प्रख्यात आलोचक प्रभाकर श्रोत्रीय करेंगे। अहा जिन्दगी पत्रिका के सम्पादक आलोक श्रीवास्तव, आलोचक ज्योतिष जोशी, प्रकाशक महेश भारद्वाज तथा बया पत्रिका के सम्पादक गौरीनाथ विषय पर आलेख प्रस्तुत करेंगे।

तीसरा सत्र कहानी पाठ को समर्पित है, जिसमें मंजुला राणा, अरुण कुमार शर्मा, ओम भारद्वाज, सुरेश शाण्डिल्य तथा देव कन्या कहानी पाठ करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा में साहित्य विद्यापीठ के अध्यक्ष तथा इरावती के प्रधान सम्पादक, डा. सूरज पालीवाल करेंगे। चैथा  सत्र कविता पाठ पर केन्द्रित है, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि लीलाधर जगूड़ी करेंगे। कविता पाठ में ज्ञान प्रकाश विवेक, योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण, श्रीनिवास श्रीकान्त, केशव, अनिल राकेशी, सुरेश सेन निशान्त, ओम प्रकाश सारस्वत, आत्मा रंजन, रेखा वशिष्ठ, गुरमीत बेदी, राजीव त्रिगर्ती भाग लेंगें।

Copyright @ 2019.