राष्ट्रीय (09/10/2012) 
नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था--कैथल
कैथल, 9 अक्तूबर - मेला प्रशासन फल्गु मेले में आने वाली श्रद्धालु यात्रियों को जहां सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा रहा है, वहीं यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलग-अलग व्यवस्था की गई है। आयुष विभाग यात्रियों के स्वास्थ्य संबंधि परेशानियों को दूर करने में अहम किरदार निभाए हुए हैं। यहां स्थापित आयुष की तीन पोस्टों के माध्यम से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था प्रदान की जा रही है। मेला प्रभारी डा. ब्रह्म शर्मा ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गुरमेल सिंह की देख-रेख में इन तीनों पोस्टों पर अब तक 3600 से अधिक रोगियों को नि:शुल्क दवाईंया वितरित की जा चुकी हैं। आयुर्वेद पद्धति से यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें दवाईंया दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि गत एक अक्तूबर से स्थानीय आयुष के स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र में चल रहे प्रथम ग्रुप के माध्यम से तीन हजार यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा मुहैया करवाई गई है। यहां हर्बल प्लांटस को प्रदर्शित करती हुई एक शानदार प्रदर्शनी भी श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी और खींच रही है। इसी तरह मेला क्षेत्र में गुरू ब्रह्मानंद आश्रम में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की आज शुरूआत की गई, जिसमें पहले दिन 472 रोगियों का ईलाज किया गया। इसी कड़ी में आयुष विभाग होम्योपैथिक पद्धति से भी हरिजन चौपाल में स्थापित शिविर में अब तक 150 श्रद्धालु यात्रियों को उनकी सेहत से संबंधित सलाह देते हुए दवाईंया उपलब्ध करवा चुका है। इन सभी कार्यों को करने के लिए आयुर्वेद विभाग की डा. मीना, डा. कुमार आनंद, डा. महिंद्र, डा. अनिल दत्त, डा. सफाली, डा. प्रेम कुमार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
Copyright @ 2019.