राष्ट्रीय (09/10/2012) 
उपायुक्त ने किया फल्गु मेले में सूचना एवं प्रसारण केन्द्र का उद्घाटन

कैथल, 9 अक्तूबर , उपायुक्त चन्द्रशेखर ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में सूचनाओं के आदान-प्रदान का बड़ा महत्व है। कई बार इन सूचनाओं के समय पर प्रसारित होने से जन समूह के बहुत बडे वर्ग को सीधा लाभ होता है। इस कारण से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग फल्गु मेले में सूचनाओं का प्रसारण करके सभी श्रद्धालुओं से संचार नेटवर्क से जुड़ा है, जिसकी मेले में बहुत बड़ी जरूरत है।

उपायुक्त आज फल्गु तीर्थ पर विश्व प्रसिद्ध फल्गु मेले में आने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत मुख्य घाट पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित किए गए सूचना एवं प्रसारण केन्द्र का विधिवत रूप से उद्घाटन करने के बाद श्रद्धालुओं को संदेश दे रहे थे। इस मौके पर मेला प्रशासक एवं उपमंडलाधीश श्री हवा सिंह पचार, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी रणधीर सिंह शर्मा, सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी महेन्द्र खन्ना सहित मेला अधिकारी बीडीपीओ सूरजभान ग्रोवर व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी व मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उपायुक्त ने मेले में केन्द्र के माध्यम से दूर दूर तक फैले मेला क्षेत्र में अपने संदेश के माध्यम से बताया कि मेला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में किए गए पुख्ता प्रबन्धों का लाभ उठाते हुए श्रद्धालु यात्री पवित्र सरोवर में डूबकी लगाए तथा पूर्वजों की आत्मिक शांति के लिए तर्पण इत्यादि के कार्य को विधिवत रूप से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने अपने संदेश में मेला क्षेत्र में लगाई गई खाद्य वस्तुओं की दुकानों के बिके्रताओं को आगाह किया कि वे गुणवत्ता की वस्तुएं यात्रियों को बेचें। उनके द्वारा बेची जाने वाली दूषित खाद्य सामग्री न केवल मौके पर नष्ष्ट कर दी जाएगी, अपितु उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले फल्गु तीर्थ के प्रति अपनी आस्थाओं को लेकर पहुंचे यात्रियों की सुख सुविधा का दायित्व मेला प्रशासन का है। अत: इसके लिए किए गए प्रबन्धों में कोई भी कौताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को गलत खाद्य वस्तुएं बेचना सीधे-सीधे श्रद्धालुओं की सेहत से किया जाने वाला खिलवाड़ है, जिसे मेला प्रशासन सहन नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित किया गया सूचना एवं प्रसारण केन्द्र में तैनात कर्मचारी पूरे मेला क्षेत्र में फैली ध्वनि व्यवस्था के माध्यम से न केवल गुमशुदा बच्चों व लोगों को उनके परिजनों से मिलवाने का मुकदश कार्य करेंगे, अपितु समय-समय पर मेला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली हिदायतों को भी प्रसारित करते हुए दूर दराज से आने वाले यात्रियों का मार्ग दर्शन भी करेंगे। उन्होंने यात्रियों का आह्वान किया कि वे अच्छे प्रबन्धों के बीच अपने पवित्र कार्य को पूर्ण करने के लिए मेला क्षेत्र में पधारें। उन्होंने कहा कि फल्गु मेला जिसमें करीब 25 लाख लोग पवित्र सरोवर में स्नान करते हुए तर्पण इत्यादि का कार्य सम्पन्न करवाने के लिए आते हैं, की विश्व भर में अगर पहचान बनी है तो उसमें फल्गु तीर्थ के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने की मीडिया की भी सशक्त भूमिका रही है। 

मेला प्रशासक हवा सिंह पचार ने मेले में किए गए प्रबन्धों का खुलासा करते हुए यात्रियों के लिए सूचना एवं प्रसारण केन्द्र के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि मेले में देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है, जिनमें स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, आग इत्यादि से बचने के उपाए, पवित्र सरोवर की साफ सफाई व स्वच्छ पानी घाटों की साफ सफाई, सूचना प्रसारण केन्द्र, स्कूल में बनाए गए प्रशासनिक खण्ड में मीडिया सैंटर, पुलिस नियंत्रण कक्ष, चिकित्साल्य, बिजली शिकायत केन्द्र इत्यादि मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने मेले के चारों तरफ से जुडऩे वाले मुख्य मार्गो पर बनाई गई पार्किंग व्यवस्था व अस्थाई बस अड्डों की भी जानकारी दी तथा गगन चुम्बी झुल्लों से सुसज्जित मनोरंजन पार्क का भी विस्तार से उल्लेख किया। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी रणधीर शर्मा ने अभिवादन करते हुए कहा कि विभाग के माध्यम से न केवल सूचना एवं प्रसारण केन्द्र पर 24 घन्टे सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, अपितु रात्रि ठहराव के दौरान यात्रियों के लिए बनाएं गए रहन बसेरे में विभाग का सांस्कृतिक दल मंच के माध्यम से यात्रियों की मनोरंजन की पिपासा भी शांत कर रहा है। उन्होंने बताया कि मीडिया की सुविधा के लिए प्रशासनिक खण्ड में मीडिया सैंटर भी क्रियान्वित है। उनका कहना था कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से फल्गु तीर्थ के महात्मय तथा हिदायतों से सम्बंधित दो ब्रोशर भी प्रकाशित किए गए है, जिनका सूचना केन्द्र व अन्य स्थानों के माध्यम से किया जा रहा वितरण न केवल यात्रियों का मार्गदर्शन कर रहा है।

सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी महेन्द्र खन्ना ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभागीय अमला राउंड दी क्लाक श्रद्धालु यात्रियों को समर्पित रहेगा तथा कर्मचारी अपनी डयूटी के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए यात्रियों का मार्ग दर्शन और मदद करने के लिए भी आगे आते रहेंगे। सूचना केन्द्र , सांस्कृतिक मंच व मीडिया सैंटर में सुविधा प्रदान करते हुए खण्ड प्रचार कार्यकर्ता जिले सिंह,मांगे राम शर्मा व शेर सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सूचना एवं प्रसारण केन्द्र पर गुमशुदा बच्चों को संभालने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की डयूटी रहेगी। इस मौके पर सूचना केन्द्र सहायक हाकम सिंह, टीएएस सुभाष शर्मा सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright @ 2019.