राष्ट्रीय (10/10/2012) 
सरकार ऊर्जा के मुद्दे पर नये समाधानों पर जोर देगी

टिकाऊ आर्थिक विकास के लिए ऊर्जा तक पहुंच कायम करने और सहस्राब्‍दी विकास लक्ष्‍यों तक पहुंच कायम करने के उद्देश्‍य का महत्‍व देते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने वर्ष 2012 को सबके लिए अंतर्राष्‍ट्रीय सतत ऊर्जा वर्ष घोषित किया है। इस घोषणा का समर्थन करते हुए भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने ऊर्जा पहुंच पर आधारित एक दो-दिवसीय वैश्विक मंत्रालीय स्‍तर का अंतर्राष्‍ट्रीय सेमीनार आयोजित किया। इस सेमीनार को सरकारी, निजी क्षेत्र और गैर सरकारी क्षेत्र के अग्रणी हस्तियों के लिए एक अंतर्राष्‍ट्रीय मंच माना जा रहा है, जो ऊर्जा पहुंच से जुड़ी समस्‍याओं का संयुक्‍त रूप से समाधान करेंगे।

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 09 अक्‍तूबर को विज्ञान भवन में इस सेमीनार के शुरूआती सत्र का उद्घाटन किया था। इस समारोह का लक्ष्‍य ऊर्जा के क्षेत्र में अनुभवों, श्रेष्‍ठ परंपराओं और अभिनव समाधानों का आदान-प्रदान करना था। इस दो-दिवसीय सेमीनार में लगभग 30 देशों ने भाग लिया।

Copyright @ 2019.