राष्ट्रीय (10/10/2012) 
छात्राओं को बांटी वर्दियां
कैथल,10 अक्तूबर , राजकीय उच्च विद्यालय कोटड़ा में स्कूली छात्र-छात्राओं को वर्दी वितरित की गई। छात्रों को वर्दी एस एम सी के प्रधान सुभाष चंद कि अध्यक्षता में विद्यालय के इंचार्ज रॉकी मित्तल ने वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सबको शिक्षित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा स्कूली छात्रों वर्दी बांटी गई हैं। मित्तल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई इन योजनाओं के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। योजनाओं का लाभ उठाकर हर वर्ग के बच्चे पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की 112 लड़कियों, 57 अनुसूचित जाति के लड़कों व 31 सामान्य श्रेणी के छात्रों को वर्दी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को न केवल वर्दी, बैग व मिड-डे-मील जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है बल्कि बच्चों को पढऩे के लिए किताबों के अलावा छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है। जो छात्र-छात्राएं पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करते हैं उन्हें विभाव व सरकार द्वारा छात्रवृत्ति भी दी जाती है। इस मौके पर उनके साथ आदि  उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.