राष्ट्रीय (12/10/2012) 
डेंगू की स्थिति के बारे में समीक्षा बैठक

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डेंगू की स्थिति के बारे में 8 अक्‍तूबर, 2012 को एक समीक्षा बैठक की।

 आजाद ने पिछले सप्‍ताह दिल्‍ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने मच्‍छरों को पनपने से रोकने के लिए सफाई के बेहतर इंतजाम करने की जरूरत पर बल दिया। उन्‍होंने महापौरों और नई दिल्‍ली नगर परिषद के अधिकारियों का आह्वान किया कि वे विशेष सफाई अभियान चलाएं। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया कि सरकारी स्‍तर पर निगरानी और परीक्षण की सुविधाएं बढ़ायी जाये ताकि गरीबों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें।

बैठक में दिल्‍ली एवं हरियाणा सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री दिल्‍ली नगर निगम के उत्‍तरी क्षेत्र के महापौर, दक्षिणी पूर्वी और उत्‍तरी दिल्‍ली नगर निगम के आयुक्‍त, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हुए।

Copyright @ 2019.