राष्ट्रीय (12/10/2012) 
बिहार में पोलियो का एक संदिग्ध मामला

बिहार के दरभंगा जिले में पोलियो वायरस का एक संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है। अत्यधिक सावधानी के उपाय के रूप में अगले सप्ताह के प्रारंभ से बिहार के 28 जिलों में रोग-प्रतिरक्षण अभियान चलाया जाएगा।

यह जंगली पोलियो वायरस के टाईप-3 (डबल्यूपीवी-3) का संदिग्ध मामला प्रतीत होता है। जनवरी 2010 से लेकर बिहार में डबल्यूपीवी-3 का कोई मामला नहीं मिला था। भारत 13 जनवरी, 2011 से पोलियो मुक्त रहा है। डबल्यूपीवी-3 के मामले नाईजीरिया और पाकिस्तान में व्याप्त रहे हैं।

Copyright @ 2019.