राष्ट्रीय (12/10/2012) 
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण
कैथल, 11 अक्तूबर  (राजकुमार अग्रवाल)।  जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि भारत निर्वाचन
आयोग एवं हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार जिला में 1 जनवरी 2013 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 14 एवं 21 अक्त्ूाबर को अपने मतदान केंद्र पर बैठना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित पाए गए बूथ लेवल अधिकारियों के खिलाफ 1950 की धारा 32 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इन तिथियों में भारत निर्वाचन आयोग, हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों की व्यापक स्तर पर चैकिंग की जाएगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी संबंधित अधिकारी संबंधित मतदान केंद्र पर बैठकर पात्र व्यक्तियों से फार्म भी प्राप्त करें।
Copyright @ 2019.