राष्ट्रीय (12/10/2012) 
इंडियन मुजाहिदीन के तीन आतंकी गिरफ्त में

इंडियन मुजाहिदीन के एक नेटवर्क को क्रैक करने में दिल्ली पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की हैं।इन आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि त्योहारों से पहले देश में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची जा रही है।सूत्रों के मुताबिक दो आतंकियों को दिल्ली में और एक को बाहर कहीं से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस इस नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश में करीब ढाई महीने से लगी हुई थी। ग्राउंड वर्क के अलावा इलेक्ट्रॉनिक छानबीन भी चल रही थी। कई राज्यों में पीछा करने और तलाशी का काम चल रहा था। फोन नंबरों का पता चलता था और फिर बंद हो जाते थे। आतंकियों द्वारा बार-बार जगह बदल लेने की वजह से भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। लेकिन आखिरकार पुलिस की टीमें अपने टारगेट पर पहुंच गईं।स्पेशल सेल ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की यात्रा के दिन पुणे में हुए ब्लास्ट से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी डीटेल के बारे में स्पेशल सेल ने कुछ नहीं बताया, लेकिन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।

 इन आतंकियों ने गत 1 अगस्त को पुणे में हुए धमाकों का राज खोल दिया है। गृह मंत्री बनने के बाद सुशील कुमार शिंदे को पुणे जाना था। उसी दिन आतंकियों ने वहां धमाके किए। उस केस के अलावा तीनों आतंकियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को कई मामलों, कई आतंकियों और आतंकियों की साजिश के बारे में अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर बड़े खुलासों की संभावना है। अदालत से आतंकियों का रिमांड लेने के बाद उन्हें जांच के लिए कई जगह ले जाया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए तीन आतंकियों से पूछताछ में अभी तक चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। त्योहारों से पहले देश में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने और उसको अंजाम तक पहुंचाने के लिए करीब आधा दर्जन आतंकी संगठन फाइनल टच देने में जुटे हैं। सूत्रों के मुताबिक देश में विध्वंस फैलाने के लिए इंडियन मुजाहिदीन का पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा और बांग्लादेश के हरकत उल अंसार से हाथ मिल चुका है और उसी कड़ी में देश विरोधी गतिविधियों में लगे आधा दर्जन मॉड्यूल इन बड़े आतंकी संगठनों को हेल्प कर रहे हैं।

 

Copyright @ 2019.