राष्ट्रीय (12/10/2012) 
मुथुट फाइनैंस ऑफिस लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

रोहिणी सेक्टर -7 में 22 जून को मुथुट फाइनैंस ऑफिस में हुई लूट  में  मास्टरमाइंड कौशल चौहान को नॉर्थ - वेस्ट दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि बिजनेस में घाटा होने और एनडीपीएल द्वारा भारी जुर्माना लगाने से परेशान होकर उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ लूट की यह योजना बनाई थी।

 पुलिस ने उसके पास से एक करोड़ रुपये की गोल्ड जूलरी , 8 लाख रुपये नकद और लूटे गए माल से खरीदी गई एक टाटा सफारी कार बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि राहुल , अमित और परमजीत के साथ मिलकर उसने यह लूट की थी। दिनदहाड़े हुई इस लूट में मुथुट फाइनेंस ऑफिस से चार लुटेरे 13.5 किलो गोल्ड और कुछ कैश लेकर फरार हो गए थे। यह चारों दो बाइक पर आए थे। पुलिस ने बताया कि बुधवार को सिपाही बिजेंद्र को यह सूचना मिली थी कि मुथुट फाइनैंस कंपनी में लूट वाला एक आरोपी इलाके में आएगा।सूचना के आधार पर कौशल को पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पास से इंसपेक्टर श्याम सुंदर की टीम ने पकड़ लिया। उसकी टाटा सफारी में यह गोल्ड जूलरी और नकदी रखी थी। इस बाबत वह पुलिस को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। बाद में उसने पुलिस को सच बता दिया। उसने बताया कि 2007 में उसकी शादी हुई थी। लेकिन अगले ही साल उसका कुछ पत्नी से विवाद हो गया। वह घर पर ही प्लास्टिक मोल्डिंग का काम करता था। मगर उसमें भी उसे भारी घाटा हुआ। एनडीपीएल ने उस पर भारी जुर्माना भी लगाया था। इन सारी समस्या का समाधान करने के लिए उसने यह लूट की। लूट से उसने सबसे पहले अपने घाटे की भरपाई की।

Copyright @ 2019.