राष्ट्रीय (12/10/2012) 
केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन

रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने केंद्रीय सूचना आयोग के सातवें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त  सत्येंद्र मिश्र, सूचना आयुक्त श्री विजय शर्मा तथा कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री  नारायणसामी उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात सालों से सूचना के अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो रहा है, जिसके लिए उन्होंने संबंधित व्यक्तियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूचना के अधिकार और निजता के अधिकार के बीच संतुलन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के जरिये सरकार ने भ्रष्टाचार की रोकथाम और पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, ताकि जनता को प्रदान किए जाने वाली सेवाओं में सुधार लाया जा सके।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री श्री नारायणसामी ने कहा कि यह सूचना के अधिकार कानून को मजबूती के साथ लागू करने में लोक सूचना अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हितधारकों को सूचनाओं का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।

Copyright @ 2019.