राष्ट्रीय (12/10/2012) 
स्पेन सरकार ने किया डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला को सम्मानित

स्पेन की सरकार ने नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला को ग्रेट क्रास ऑफ सिविल मेरिट से सम्मानित किया है। स्पेन सरकार का यह सर्वोच्च सम्मान है जो ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जो किसी राज्य या सरकार का प्रमुख नहीं होता है। डॉक्टर अब्दुल्ला को यह सम्मान नवीकरण उर्जा के संवर्धन के जरिए सतत् आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की कोशिश के लिए दिया गया। स्पेन दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में स्पेन के राजदूत गुस्तावो दी अरिस्टेगियू ने उन्हें सम्मानित किया। इस सम्मान के लिए डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला ने स्पेन की सरकार को धन्यवाद दिया। भारत के लोगों की तरफ से सम्मान को स्वीकार करते हुए डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि भारत के प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने का उनका सपना जरूर साकार होगा। इस पुरस्कार की शुरूआत उन्नीसवीं शताब्दी में रानी ईसाबेल द्वितीय ने स्पेन और विदेश के उन नागरिकों को सम्मानित करने के लिए की थी जिन्होंने अपने समुदायों की बेहतरी और दो देशों के बीच सूझबूझ को मजबूत करने की दिशा में योगदान किया हो।

स्पेन के राजदूत ने भी सम्मान स्वीकार करने के लिए डॉक्टर अब्दुल्ला को धन्यवाद को दिया और उनके नेतृत्व में नवीकरण उर्जा के क्षेत्र की उपलब्धियों को गिनाया। भारत और स्पेन के बीच संबंध गहरे और दोस्ताना रहे हैं। दोनों देशों की तरफ से लगातार उच्च स्तरीय मंत्रिमंडलीय और आधिकारिक यात्राएं होती रही हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत और स्पेन के बीच आर्थिक, व्यापारिक और निवेश से संबंधित रिश्ते मजबूत हुए हैं और वर्ष 2011 में दोनों देशों के बीच व्यापार 5.84 अरब डॉलर का हुआ। स्पेन भारत में तेरहवां सबसे बड़ा निवेशक राष्टू है।

Copyright @ 2019.