राष्ट्रीय (12/10/2012) 
बिहार में संदिग्ध मामला पोलियो का नहीं

बिहार के दरभंगा जिले में पोलियो का मामला नहीं पाया गया है कल एक व्यक्ति में पोलियो का वायरस होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा था। जिसकी जांच की गई और जांच में पता चला कि मामला पोलियो का नहीं था।

कल इस मामले में पोलियो का संदेह होने के बाद सरकार ने अधिक ऐहतियात बरतते हुए बिहार के 28 जिलों में प्रतिरक्षण अभियान चलाया और मामले की विस्तृत जांच कराई।

मुंबई की ईआरसी प्रयोगशाला में कल शाम इसके नमूनों की जांच की गई जिसके बाद पता लगा कि यह मामला पोलियो का नहीं है।

Copyright @ 2019.