राष्ट्रीय (12/10/2012) 
कैथल कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
कैथल, 12 अक्तूबर ,  सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को 348 जीवन रक्षक दवाइयों के रेटों में रियायत और क्वालिटी देने के आदेशों का कैथल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने स्वागत किया है। एसोसिएशन के चेयरमैन धर्मवीर केमिस्ट ने बताया कि यही आदेश सुप्रीम कोर्ट ने लगभग आठ वर्ष पहले किए थे, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे पूर्ण रूप से लागू नहीं किया। ऐसे में 11 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट ने फिर से जनहित में वहीं आदेश किए हैं, लेकिन केंद्र सरकार कंपनियों से अपने कमीशन के चक्कर में सांठगांठ कर इन आदेशों को पूर्ण रूप से लागू नहीं कर रही है। धर्मवीर ने बताया कि जब लगभग आठ वर्ष पहले माननीय सुप्रीम कोर्ट ने यही आदेश किए थे तो उस समय माननीय सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 348 जीवन रक्षक दवाइयों के रेट में रियायत और क्वालिटी के मामले में एक कमेटी का गठन करने के भी आदेश दिए थे जिस पर केंद्र सरकार ने जनहित को देखते हुए एक कमेटी का गठन किया, जिसके अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री शरद पवार और सदस्य गुलाब नबी आजाद आदि को बनाया गया। हालांकि केंद्र सरकार ने यह कमेटी तो गठित कर दी लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इन आदेशों को पूरी तरह से अम्ल में नहीं लाया गया। चेयरमैन धर्मवीर केमिस्ट ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनहित में कदम न उठाकर अपने कमीशन के चक्कर में जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहनीय बताते हुए इसे जनहित में तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की।
Copyright @ 2019.