राष्ट्रीय (12/10/2012) 
अवैध तरीके से नीली बत्ती लगाने वाला गिरफ्तार
कैथल, 12 अक्तूबर ,  आज दोपहर बाद मेला परिसर में अवैध तरीके से निजी वाहन पर नीली बत्ती का प्रयोग करने वाले पानीपत निवासी घनश्याम गुप्ता पुत्र भगवान दास को उप पुलिस अधीक्षक नृपजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चालान किया गया। गुप्ता पानीपत से परिवार समेत पवित्र तालाब में स्नान करने के लिए यहां पहुंचे थे। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान घनश्याम गुप्ता ने स्वयं को पीतमपुरा नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाले पब्लिक  न्यूज समाचार पत्र का निदेशक बताया और इस संदर्भ में अपना पहचान पत्र भी पुलिस कर्मियों को दिखाया। परंतु गुप्ता निजी गाड़ी पर नीली बत्ती लगाने की आथॉरिटी से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाए। उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिना अनुमति के नीली बत्ती का प्रयोग कानूनन अवैध है और अधिकृत व्यक्ति भी निजी गाड़ी पर नीली या लाल बत्ती का प्रयोग नही कर सकता। इस अवसर पर मेला प्रशासक एवं उपमंडलाधीश हवा सिंह, मेला अधिकारी सूरजभान, सहायक सैक्टर अधिकारी अनिल मलिक व एसएचओ अशोक कुमार मौजूद रहे। 
Copyright @ 2019.