राष्ट्रीय (12/10/2012) 
वूमैन हैल्प लाइल नंबर जारी-मनचलों की खैर नहीं
कैथल, 12 अक्तूबर (राजकुमार अग्रवाल)।    कैथल पुलिस ने वूमैन हैल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर कोई भी महिला फरियाद कर सकती है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने महिलाओं व स्कूल-कालेज छात्राओं को सशक्त बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने को असुरक्षित महसूस न करें तथा छेड़छाड़ की घटना होने पर तुरंत महिला पीसीआर की लेडी एएसआई दर्शना देवी को मोबाइल नम्बर पर सूचित करें। पीसीआर को स्कूल व कालेज के आसपास क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने कहा कि ईव टीसिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए छुट्टी के समय छात्राओं की घर वापसी के रास्ते में भी पीसीआर व राइडर गश्त करेंगे। सभी थाना प्रबंधक असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों का भी सहयोग हासिल करेंगे। महिलाओं व छात्राओं की शिकायत सुनने हेतु उपरोक्त मोबाईल नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तथा सूचना पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
Copyright @ 2019.